प्रेस एसोसिएशन सिवनी निर्वाचन 2025
सिवनी, 08 नवंबर(Udaipur Kiran) . प्रेस एसोसिएशन सिवनी के वार्षिक निर्वाचन 2025 हेतु Saturday की देर रात्रि में अंतिम प्रत्याशी सूची घोषित की गई. नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात कुल 13 प्रत्याशी विभिन्न पदों के लिए चुनाव मैदान में बने हुए हैं.
जारी सूची के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए अयोध्या विश्वकर्मा, वाहिद खान एवं मोनू राकेशिया के बीच मुकाबला रहेगा. उपाध्यक्ष पद पर काबिज खान, महेन्द्र शाह मर्सकोले एवं विनोद दुबे मैदान में हैं. सचिव पद हेतु नीरज वर्मा और राजेन्द्र ‘पिंटू’ तरवरे आमने-सामने रहेंगे. कोषाध्यक्ष पद के लिए संजीव क्रिडिया और विनोद यादव के बीच सीधी टक्कर होगी. जबकि संयुक्त सचिव पद पर अभिनय जैन, शुभम शर्मा एवं संदीप लाहोरिया अपनी किस्मत आजमाएंगे.
Saturday को सचिव पद से जितेन्द्र भारद्वाज एवं सह सचिव पद से अखिलेश दुबे ने अपना नामांकन वापस लिया है.
प्रेस एसोसिएशन सिवनी का चुनाव sunday को
प्रेस एसोसिएशन सिवनी के विभिन्न पदों के लिए चुनाव sunday को संपन्न होंगे. चुनाव प्रक्रिया को लेकर सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं. चुनाव अधिकारी द्वारा जारी सूचना के अनुसार मतदान का समय दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक निर्धारित किया गया है. मतदान का आयोजन होटल बाहुबली, बारापत्थर, सिवनी में किया जाएगा.
सूचना में बताया गया है कि मतदान के लिए आने वाले सभी मतदाताओं को अपनी सदस्यता रसीद (Membership Receipt) साथ लाना अनिवार्य होगा, जिसे गेट पास के रूप में मान्यता दी जाएगी. केवल वैध सदस्य मतदाताओं को ही मतदान स्थल में प्रवेश की अनुमति होगी.
मतदान केंद्र के अंदर केवल चुनाव अधिकारी, प्रत्याशी एवं मतदाता ही उपस्थित रह सकेंगे. अन्य किसी व्यक्ति का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा.
प्रेस एसोसिएशन सिवनी ने सभी सदस्यों से चुनाव प्रक्रिया में सहयोग की अपील की है.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like

रोज एकˈ महीने तक खाली पेट लौंग चबाने से जो होगा आप सोच भी नहीं सकते जानिए इसके चमत्कारिक औषधीय फायदे﹒

महाराष्ट्र निकाय चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे को कल्याण-डोबिवली में बड़ा झटका, BJP जॉइन करने जा रहे दीपेश म्हात्रे

आज का राशिफल : 09 नवंबर, 2025 – जानिए कैसा रहेगा आपका दिन

राजस्थान में युवक की गिरफ्तारी: सगाई के बाद दुल्हन से जबरन संबंध बनाने का मामला

वृश्चिक राशिफल 9 नवंबर 2025: ऑफिशियल टूर के बन रहे योग, अधिकारियों का मिलेगा सहयोग




