पलवल, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में बेसहारा गौवंश के पुनर्वास के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में एडीसी जयदीप, एसडीएम ज्योति, एसडीएम बलीना, सीटीएम अप्रतिम सिंह, जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा, उपनिदेशक पशुपालन विभाग डा. वीरेंद्र सहित जिले के गौशाला संचालक उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने बताया कि 1 अगस्त से 31 अगस्त तक जिला भर में बेसहारा गौवंश के पुनर्वास के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के सफल संचालन के लिए जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। अभियान के तहत नगर परिषद के कर्मचारी बेसहारा गौवंश को चिन्हित कर नजदीकी गौशालाओं में भेजेंगे। साथ ही, पशुपालन विभाग द्वारा इन पशुओं की टैगिंग, स्वास्थ्य परीक्षण और रिकॉर्ड रख-रखाव का कार्य किया जाएगा।
डा. वशिष्ठ ने बताया कि पलवल शहर में लगभग 500 बेसहारा गौवंश हैं, जिनका पुनर्वास इस अभियान के तहत किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़कों पर बेसहारा पशुओं की उपस्थिति से दुर्घटनाओं का खतरा रहता है, जिसे रोकने के लिए यह अभियान अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने पशुपालकों को चेतावनी दी कि अपने पशुओं को सड़कों पर बेसहारा न छोड़ें। ऐसा करने पर पहली बार 5 हजार रुपये और दूसरी बार 10 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही, कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
बैठक में गौशाला संचालकों को आश्वासन दिया गया कि हरियाणा गौ सेवा आयोग से पंजीकृत सभी गौशालाओं को शीघ्र ही वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इससे पशुओं की बेहतर देखभाल सुनिश्चित होगी। उपायुक्त ने गौशाला संचालकों से अपील की कि वे अभियान में प्रशासन का पूरा सहयोग करें ताकि बेसहारा गौवंश को सुरक्षित और उचित आश्रय मिल सके।
उपायुक्त ने कहा कि यह अभियान न केवल सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देगा, बल्कि गौवंश के संरक्षण और उनकी देखभाल को भी सुनिश्चित करेगा। उन्होंने नागरिकों से भी सहयोग की अपील की और कहा कि बेसहारा पशुओं की सूचना तुरंत प्रशासन को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
You may also like
यूनुस ने 'जुलाई घोषणा पत्र' किया जारी, 2024 के छात्र जन आंदोलन को संवैधानिक दर्जा देने का ऐलान
'बाजीगर' फेम दिलीप ताहिल बोले, 'अब 90 के दशक के हीरो मेरे रोल कर रहे हैं…'
राजस्थान: बुलडोजर एक्शन पड़ा भारी! भरतपुर नगर निगम आयुक्त को कोर्ट ने सुना दिया बड़ा पनिश्मेंट
मुकेश खन्ना ने शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर उठे सवाल को बताया बेतुका, कहा- 40 साल से मेहनत कर रहे हैं
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में 2 ईआरओ और 2 एईआरओ को किया निलंबित