मंदसौर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के मंदसौर जिले में नगर वन बनाने की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए कलेक्टर अदिती गर्ग ने बुधवार को सीतामऊ रेस्ट हाउस प्रांगण में अपने हाथों से 11 पौधों का रोपण किया. इनमें बरगद, नींबू, सागौन, सीताफल सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे शामिल रहे. इससे पूर्व नगर वन अभियान के अंतर्गत लगभग 200 पौधों का रोपण किया जा चुका है.
पौधारोपण कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ शिवानी गर्ग, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जीवन राय माथुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीतामऊ प्रभांशु कुमार सिंह सहित तहसील एवं नगर परिषद का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा. कलेक्टर ने कहा कि नगर वन अभियान के अंतर्गत पौधरोपण केवल हरियाली बढ़ाने का ही नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए शुद्ध वातावरण उपलब्ध कराने का संकल्प है. उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे लगाए गए पौधों का संरक्षण करें और अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में सहयोग दें.
————–
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
You may also like
त्योहारों पर बड़ा सरप्राइज: केंद्र सरकार ने DA-DR बढ़ाया, 1.2 करोड़ लोगों को मिलेगा ये फायदा!
पति के मरने के बाद बहुत खुश` थी पत्नी पुलिस को हुआ शक पकड़ा तो बोली- हां मैंने ही उसे मरवाया बताई ऐसी वजह
IND vs WI Day-1 Highlights: पहले सिराज और बुमराह चमके, फिर केएल राहुल ने ठोकी फिफ्टी, पहले ही दिन वेस्टइंडीज पर हावी हुआ भारत
बहादुरगढ़: शहर के बीचों-बीच गुजर रही माइनर में मिला भ्रूण, फैली सनसनी
गुरुग्राम: बुराई पर अच्छाई की जीत में हो हमारी भागीदारी: राजीव कुमार