उदयपुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). विजयादशमी के पावन अवसर पर बेदला स्थित अपना घर आश्रम में राधा कृष्ण मंदिर के निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया. समाजसेवी आर. पी. गुप्ता के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में आश्रम में निवासरत प्रभुजनों के करकमलों से भूमि पूजन विधिवत रूप से संपन्न हुआ.
इस अवसर पर आर. पी. गुप्ता ने मंदिर निर्माण से संबंधित विस्तृत जानकारी दी और बताया कि इस मंदिर के निर्माण से आश्रम परिवार को धार्मिक और आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त होगी. उन्होंने कहा कि यह मंदिर आश्रम के निवासियों के लिए श्रद्धा और आस्था का केंद्र बनेगा.
कार्यक्रम में आश्रम संरक्षक सुरेश विजयवर्गीय, अध्यक्ष गोपाल कनेरिया, वित्त सचिव प्रकाश जोशी, समाजसेवी राकेश पाटनी, पिंकी पाटनी, प्रभारी सुल्तान सिंह, नंदलाल दशोरा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के अंत में आश्रम अध्यक्ष गोपाल कनेरिया ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापित किया.
You may also like
भारत मजबूत आर्थिक विकास पथ पर, अब सबसे बड़ा आर्थिक केंद्र: आरबीआई के पूर्व उप गवर्नर
अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा प्रतिनिधिमंडल 4 अक्टूबर को जाएगा बरेली, पीड़ित परिवारों से करेगा मुलाकात
ग्वालियर : ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विकास कार्यों की समीक्षा की, सड़कों पर विशेष ध्यान
पहली बार पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र परिसर से बाहर होगा : हरजोत बैंस
राजस्थान में सस्ती हुई बिजली, उपभोक्ताओं को बड़ी राहत – घरेलू, औद्योगिक और कृषि श्रेणियों में घटे एनर्जी चार्ज