Next Story
Newszop

डीएमके प्रवक्ता के.एस. राधाकृष्णन अमित शाह की उपस्थिति में भाजपा में हुए शामिल

Send Push

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}

तिरुनेलवेली, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के प्रवक्ता और वरिष्ठ वकील के.एस. राधाकृष्णन शुक्रवार को तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में आयोजित भाजपा बूथ समिति की बैठक के दौरान भाजपा में शामिल हो गए।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने के. एस. राधाकृष्णन को पार्टी की सदस्याता दिलवाई। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के मंडल बूथ एजेंट सम्मेलन के मंच पर भाजपा का पटका और शॉल ओढ़कर उन्हें पार्टी में शामिल करवाया।

उल्लेखनीय है कि के.एस. राधाकृष्णन डीएमके के आधिकारिक प्रवक्ताओं में से एक थे। के.एस. राधाकृष्णन ने डीएमके नेता एम. करुणानिधि, तमिल राष्ट्रीय आंदोलन के नेता पी. नेदुमारन, एमडीएमके महासचिव वाइको और अन्य लोगों के साथ काम किया था।

—————

(Udaipur Kiran) / Dr. Vara Prasada Rao PV

Loving Newspoint? Download the app now