Next Story
Newszop

तीसरी सरकार अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत में लोक विमर्श का आयोजन

Send Push

हरिद्वार, 16 मई . बहादराबाद ब्लॉक के ग्राम पंचायत रसूलपुर मीठीबेरी में शुक्रवार को ‘तीसरी सरकार’ अभियान के अंतर्गत उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम पर शोध हेतु एक लोक विमर्श आयोजित किया गया. यह विमर्श स्थानीय सहयोग से आदर्श युवा समिति द्वारा संपन्न हुआ, जबकि शोध कार्य पंचपरमेश्वर विद्यापीठ द्वारा इंडिया पंचायत फाउंडेशन के सहयोग से किया जा रहा है. विमर्श में सभी प्रतिभागियों ने गहनता से चर्चा कर अपने-अपने विचार साझा किए.

उल्लेखनीय है कि पंचायत व्यवस्था से संबंधित इस शोध कार्य के लिए उत्तराखंड के अधिनियम के गहन व विश्लेषणात्मक अध्ययन के साथ-साथ देश के अन्य प्रमुख नौ राज्यों (उत्तर प्रदेश, बिहार, केरल, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान तथा जम्मू कश्मीर) के अधिनियम के प्रावधानों का भी तुलनात्मक अध्ययन किया गया है. शोध कार्य को और अधिक व्यापक तथा प्रमाणिक बनाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों तथा समाज के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ स्थानीय स्तर पर लोक विमर्श का आयोजन किया जा रहा है. चर्चा से प्राप्त प्रतिभागियों को सुझाव के सुझावों को संकलित कर शोध भी शामिल किया जाएगा.

विमर्श में उपस्थित ग्राम पंचायत लोक विमर्श के समन्वयक नितिन बडोनी ने बताया कि इस विमर्श के माध्यम से हमारा उद्देश्य ग्राम पंचायत सदस्यों तथा ग्राम सभा के सम्मानित जागरूक नागरिकों को, प्रतिनिधियों को विभिन्न राज्यों में ग्राम पंचायत के कार्य एवं संव्यवहार से संबंधित प्रावधानों और नीतिगत सिफारिशों के बारे में सूचना प्रदान करना एवं ग्राम पंचायत से संबंधित विषयों पर सामूहिक चर्चा के द्वारा लोकमत तैयार करना है.

इस अवसर पर आयोजक संस्था से रंजन कुमार, विपिन सिंह, सीमा, व प्रतिभागी दरबान सिंह, छोटी देवी, पंचायत सदस्य घनश्याम, सहायिका सुशीला, किरन देवी, शिव लाल, भागीरथी, सुमर सिंह, निर्मला आदि उपस्थित रहे.

—————

/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now