जालौन, 18 मई . जालौन के सिरसा कलार थाना क्षेत्र के नियामतपुर गांव में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में चार लोग घायल हो गए. घटना दृश्या गेस्ट हाउस में हुई, जहां महेंद्र पाल सिंह चौहान की पुत्री की शादी थी.
रात करीब 1 बजे लग्न समारोह के दौरान एक रिश्तेदार डैनी ने हर्ष फायरिंग की. दोनाली बंदूक में कारतूस फंस गया. कारतूस निकालने की कोशिश में अचानक गोली चल गई. छर्रे चार लोगों को लग गए.
घायलों में वीरन सिंह (50), रामशरण सिंह (55), सोनेलाल (60) और लखन सिंह (45) शामिल हैं. सभी के हाथ-पैर में छर्रे लगे हैं. वीरन सिंह, रामशरण सिंह और लखन सिंह की हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
घटना के बाद समारोह में अफरा-तफरी मच गई. रिश्तेदारी के कारण शुरुआत में पुलिस को सूचना नहीं दी गई. स्थानीय चिकित्सकों के इलाज से मना करने पर पुलिस को जानकारी दी गई. नियामतपुर चौकी इंचार्ज शिवम सिंह और थाना प्रभारी राजीव वैस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया.
/ विशाल कुमार वर्मा
You may also like
IPL 2025 : धमाकेदार रही केएल राहुल की वापसी, 2025 में अपना पहला शतक बनाकर विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय बने...
मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए पूर्वोत्तर में चार एकीकृत एक्वापार्क स्थापित करेगा केंद्र
सामाखियाली रेलवे स्टेशन वास्तुकला से सजा एक नया प्रवेशद्वार, 22 को लोकार्पण
आदिवासियों और मूलवासियों को बांटने का षड़यंत्र रच रही भाजपा : झामुमो
अशोकनगर जिले में पेयजल की आपूर्ति सतत रूप से होः प्रभारी मंत्री शुक्ला