-टेलीग्राम टास्क के नाम पर 4.30 लाख की धोखाधड़ी
फरीदाबाद, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद पुलिस की साइबर टीम द्वारा साइबर अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में टेलीग्राम टास्क के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में एक खाताधारक को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सेंट्रल में सेक्टर-18 निवासी एक महिला ने शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि 26 नवम्बर 2024 को उसे व्हाट्सएप पर घर बैठे पैसे कमाने के बारे में मैसेज प्राप्त हुआ। फिर ठगों ने उसे एक लिंक भेजकर उसे टेलिग्राम ग्रुप से जोड़ा दिया। जहां पर उसको टास्क पूरा करके मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। फिर उसे कुछ टास्क दिये गये, जिसके बदले में उससे टास्क के नाम पर चार लाख 30 हजार रुपए ऐठ लिये। जिस शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए नितेश (22) निवासी गांव शेखपुर सिकारपुर जिला रेवाडी, हरियाणा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि नितेश वो खाताधारक है, जिसने अपना खाता ठगों को दे रखा था और इसके खाते में ठगी के 50 हजार रूपये आये थे। आरोपित आईटीआई करके बावल में एक कम्पनी में काम करता है। आरोपित को अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड लिया गया।
—-
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
मेरठ में प्रेगनेंट पत्नी को पति ने चाकू से गोद डाला, पुलिस को कॉल करके बोला- 'डेडबॉडी पड़ी है, आकर उठा लो'
लंच ब्रेक के दौरान फिर भिड़ गई भारत और इंग्लैंड की टीम? यशस्वी जायसवाल ने यूं दिखाई उंगली
बिहार विधानसभा चुनाव : क्या कांग्रेस बचा पाएगी अपनी सीट? किस दल पर भरोसा जाताएगी कदवा की जनता
विराट कोहली और रोहित शर्मा को वनडे में खेलते रहना चाहिए : मोंटी पनेसर
देशभर में शुरू हुआ मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम तो विपक्षी पार्टियों के सांसद करेंगे इसका विरोध : अरविंद सावंत