– ग्राम लसूड़िया कांगर में गोवर्धन पूजन में शामिल हुए राजस्व मंत्री
भोपाल, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि गोवर्धन और गौवंश की पूजा हमारी आस्था और संस्कृति का प्रतीक है. गौ-संरक्षण संस्कृति, आस्था और अर्थव्यवस्था से जुड़ा महत्वपूर्ण विषय है. Chief Minister डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को 20 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य तय किया गया है और इसके लिए पशुपालन और जन-भागीदारी आवश्यक है. किसानों की आय दोगुनी करने में पशुपालन की महत्वपूर्ण भूमिका है.
राजस्व मंत्री वर्मा बुधवार को सीहोर जिले के ग्राम लसूड़िया कांगर में आयोजित गोवर्धन पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होकर विधि-विधान से गोवर्धन की पूजा कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की.
मंत्री वर्मा ने कहा कि गोवर्धन पूजा के आयोजन ने न केवल धार्मिक परंपरा को सहेजने का कार्य किया है बल्कि समाज में पर्यावरण एवं पशुधन संरक्षण की दिशा में जन चेतना का भी सशक्त संदेश दिया. उन्होंने कहा कि गोवर्धन पूजा फसल कटने और नई फसल की शुरूआत का समय है. इस घड़ी को उत्साह और उल्लास के साथ मनाने से समाज में नई ऊर्जा का संचार होता है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
रोहित-अय्यर ने जमाए अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 265 रन का टारगेट
'एक दीवाने की दीवानियत' की दूसरे दिन की कमाई आई सामने
राम चरण और उपासना कामिनेनी ने दी खुशखबरी, जल्द बनने वाले हैं दोबारा माता-पिता
टोनी कक्कड़ के नए गाने 'कोका कोला 2' से पेटीएम सुर्खियों में
AUS vs IND: दूसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए रखा 265 रनों का लक्ष्य