जयपुर (Udaipur Kiran News). हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है. पीलीबंगा थाना पुलिस ने पराली के कट्टों की आड़ में तस्करी की जा रही करीब ₹2 करोड़ की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. पुलिस ने मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
एसपी हरी शंकर ने बताया कि 23 सितंबर को गश्त के दौरान उपनिरीक्षक मुकेश कुमार और टीम को मुखबिर से सूचना मिली. सूचना पर अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे स्थित जाखड़ावाली रेस्ट एरिया के पास ट्रेलर (नंबर RJ 04 GB 0933) की तलाशी ली गई.
जांच में सामने आया कि ट्रेलर में भरे चावल के भूसे (पराली) के कट्टों के नीचे शराब की पेटियां छिपाई गई थीं. पुलिस ने रॉयल स्टैग, ऑल सीजन और रॉयल चैलेंज जैसे ब्रांड की 943 पेटियों में भरी 11,316 बोतलें बरामद कीं. जब्त शराब और वाहन की कीमत करीब ₹2 करोड़ आंकी गई है.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान केशाराम जाट (22) और बांकाराम जाट (30) निवासी थाना बीजराड़, बाड़मेर के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि यह शराब Punjab से Gujarat ले जाई जा रही थी. फिलहाल दोनों से पूछताछ कर तस्करी रैकेट के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.
इस सफलता पर एसपी ने टीम की सराहना की. कार्रवाई में हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल संदीप कुमार और चालक नरेंद्र कुमार की विशेष भूमिका रही.
You may also like
लद्दाख हिंसा पर गृह मंत्रालय की बड़ी प्रतिक्रिया, क्या है असल वजह
14 साल की लड़की बनी मां, 16 साल का लड़का पिता! झारखंड की ये परंपरा ने सबको चौंका दिया
सारी दबी नसों को खोल जोड़ों` का दर्द एक ही बार में ख़त्म कर देगा ये रामबाण नुस्खा
अमित शाह आज रात पहुंच रहे हैं कोलकाता, कल तीन दुर्गा पंडालों का करेंगे उद्घाटन
किडनी स्टोन: किडनी स्टोन सिर्फ गलत खान-पान से ही नहीं, इस वजह से भी होता है