हनुमानगढ़, 10 मई . एयर स्ट्राइक की संभावनाओं को देखते हुए शनिवार काे सीमावर्ती जिले हनुमानगढ़ में रेड अलर्ट का सायरन बजा. एयरफोर्स से रेड अलर्ट जारी होते ही प्रशासन की ओर से लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई. लोगों से अपील की गई कि सोशल मीडिया पर किसी भी भ्रामक सूचना को नहीं फैलाएं और केवल अधिकृत स्रोतों पर ही भरोसा करें. रेड अलर्ट की चेतावनी जारी होते ही जिला प्रशासन ने विशेष निगरानी दलों की तैनाती कर दी और सुरक्षा एजेंसियां भी हाई अलर्ट पर आ गईं. पुलिस प्रशासन की ओर से आमजन से घरों में रहने के लिए बाजारों में अनाउंसमेंट करवाई गई. प्रशासन ने आमजन से अपील की कि बिना वजह घर से बाहर न निकलें.
नागरिकों से कहा गया कि वे प्रशासन की ओर से जारी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करें और अफवाहों से बचें. रेड अलर्ट के चलते बाजार की सड़कें भी सूनसान नजर आईं. दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों के शटर बंद कर लिए. शहर में सायरन की आवाज गूंजती रही. शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही. शहर में सड़कें खाली हो गईं, दुकानें बंद और सर्किलों पर पुलिस के अलावा कोई नजर नहीं आया. बार-बार सायरन की आवाज की वजह से लोग अलर्ट रहे. अधिकतर स्कूलों में भी छुट्टी कर दी गई.
इस बीच जिला कलेक्टर कानाराम ने आमजन से भ्रामक समाचारों एवं अफवाहों से सावधान रहने की अपील की. उन्हें फॉरवर्ड ना करें. सतर्क रहें, जागरूक रहें. खेत, खाली स्थान या कहीं भी बमनुमा ड्रोन या हथियार जैसी कोई संदिग्ध वस्तु दिखे तो उसके नजदीक नहीं जाएं. उसे नहीं छुएं. ऐसी संदिग्ध वस्तु देखने पर स्थानीय प्रशासन (01552- 260299) एवं पुलिस को सूचित करें. संदिग्ध वस्तुओं से उचित दूरी बनाए रखें, उसकी फोटो न खींचे और न ही वीडियो बनाएं. भीड़ इकट्ठी न करें, अफवाहों से दूर रहें. आवश्यकता होने पर ही घर से निकलें, जिला प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करें.
—————
/ राजीव
You may also like
आपात स्थिति से निपटने को तैयार राजस्थान! मंत्री राज्यवर्द्धन राठौड़ ने की उच्चस्तरीय बैठक, तय की गई सभी विभागों की जिम्मेदारियां
इज़रायल-हमास संघर्ष: एक महिला की साहसिक कहानी
पत्नी ने पति से एक करोड़ की रंगदारी मांगी, गिरफ्तार
India Pakistan War : लाखों लोगों की जान खतरे में! क्या पाकिस्तान भारत के खिलाफ परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेगा?
भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बीच 'हाई स्पीड मिसाइल' को लेकर चर्चा, क्या है इसकी ख़ासियत?