पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन संस्थान के विकास का दर्पण
गणित विभाग में पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन आयोजित
हिसार, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि पूर्व विद्यार्थी शिक्षण संस्थान के
ब्रांड एंबेसडर होते हैं। पूर्व विद्यार्थी न केवल संस्थान के विकास में अपना योगदान
देते हैं, बल्कि वर्तमान विद्यार्थियों का भी मार्गदर्शन व सहयोग करते हैं।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई मंगलवार काे गणित विभाग के पूर्व विद्यार्थियों के सम्मेलन
को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा
कि पूर्व विद्यार्थी संस्थान से शिक्षा ग्रहण करने के बाद देश-विदेश में अपनी सेवाएं
देते हैं। इन पूर्व विद्यार्थियों के आचार-व्यवहार, कार्यशैली और ज्ञान कौशल में विश्वविद्यालय
की संस्कृति व संस्कार झलकते हैं। पूर्व विद्यार्थी संस्थान के प्रति आम आदमी की राय
बनाने में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को हाल ही में
एनआईआरएफ रैंकिंग में हरियाणा प्रदेश में पहला तथा देशभर में 32वां स्थान मिला है।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि विभागीय स्तर तथा विश्वविद्यालय स्तर
का पूर्व विद्यार्थी संघ अहम इकाई होती हैं तथा पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन संस्थान के
विकास का दर्पण होता है। कुलपति ने इस अवसर पर हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व
विद्यार्थी के रूप में अपने अनुभव भी सांझा किए तथा विश्वविद्यालय के विकास के लिए
पूर्व विद्यार्थियों के दृष्टिकोण को समझाया।
एल्मुनाई रिलेशंस विभाग के डीन एवं गणित विभाग के अध्यक्ष प्रो. मुकेश कुमार
शर्मा ने बताया कि इस सम्मेलन में 1995 से 2024 बैच तक के 70 पूर्व विद्यार्थियों ने
भाग लिया। इस अवसर पर सिल्वर जुबली पूरी करने वाले 1995 से 2000 बैच के विद्यार्थियों
को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि पूर्व विद्यार्थी वेबसाइट में किए गए नवाचार
के अन्तर्गत अपनी प्रोफाइल को स्वत: ही अपडेट कर सकते हैं। यह विभाग पूर्व विद्यार्थियों
के लिए समय-समय पर सम्मान समारोह के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके नए विद्यार्थियों
को प्रोत्साहित कर रहा है तथा प्रोफेशनल नेटवर्क बनाने के अवसर प्रदान करने के लिए
प्रयासरत है।
पूर्व विद्यार्थियों ने किए अपने अनुभव सांझा
1995 बैच के पूर्व विद्यार्थी एवं प्राचार्य राजकीय विद्यालय, लोहारू डा. रविन्द्र
शर्मा ने तत्कालीन प्रोफेसर एसके तोमर एवं वर्तमान में कुलपति, जेसी बोस विश्वविद्यालय,
मुरथल तथा उनकी धर्मपत्नी को याद करते हुए बताया कि किस प्रकार विभाग में जब मात्र
सात विद्यार्थी थे, तब अध्यन के साथ-साथ उन्होंने व्यक्तिगत रूप में अपने बच्चों की
तरह प्रोत्साहन दिया। साथ ही प्रोफेसर कुलदीप
बंसल को मित्रता पूर्ण व्यवहार करने वाले शुभचिंतक के रूप में याद किया। विभाग की पूर्व छात्रा एवं वर्तमान में हरियाणा सरकार के इंडस्ट्री एवं कॉमर्स
विभाग, करनाल की डिप्टी डायरेक्टर क्षितिज ने विभाग द्वारा की गई इस पहल को सराहा। मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स एंड इण्डियन एंबेसीज इन मिशन एब्रॉड में साइबर
सिक्योरिटी एडवाइजर एवं विभाग के पूर्व विद्यार्थी अरुण सिंह ने गुजविप्रौवि में गत
दो वर्षो में डिजिटलीकरण के क्षेत्र में किए गए नवाचार को सराहा। कार्यक्रम में प्रो. सुनीता पानू ने स्वागत किया। प्रो. सुनीता रानी ने विभाग
की विकास यात्रा के बारे में जानकारी दी जबकि प्रो. कपिल कुमार ने धन्यवाद किया। इस
अवसर पर सम्मेलन के संयोजक प्रो. पंकज कुमार, डा. संदीप सिंह, डा. रेणू, डा. हेमंत
व डा. सुनीता उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
बागपत में दिल दहला देने वाली वारदात, तीन बेटियों की हत्या के बाद माँ ने की आत्महत्या
फ्लाइट में मिली अनजान युवती ने युवक से अकेले में होटल में मिलने का किया वादा, लेकिन फिर लड़के के सामने आई ऐसी सच्चाई कि..
जापान का गज़ब का बिज़नेस: किराए पर 'गुंडे' भेजकर सुलझाए जाते हैं सारे झगड़े
UPSC भर्ती 2025: आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, जानें सभी विवरण
तेलंगाना में 2025 के दशहरा छुट्टियों की घोषणा: स्कूल और जूनियर कॉलेज के लिए छुट्टी कार्यक्रम