चोरज़ो (पोलैंड), 15 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
ओलंपिक चैंपियन नोहा लाइल्स एक बार फिर जमैका के किशाने थॉम्पसन से मुकाबला करेंगे, जब दोनों शनिवार को सिलेसिया डायमंड लीग में 100 मीटर दौड़ में ट्रैक पर उतरेंगे। यह मुकाबला ओलंपिक फाइनल की रोमांचक टक्कर को दोहराने वाला है।
सितंबर में टोक्यो में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले एथलीट्स अपने प्रदर्शन को निखार रहे हैं। दक्षिण-पश्चिम पोलैंड में होने वाले इस इवेंट में ट्रैक एंड फील्ड के कई बड़े सितारे उतरेंगे।
पिछले साल पेरिस ओलंपिक में लाइल्स ने मात्र पांच-हजारवें सेकंड के अंतर से थॉम्पसन को हराकर गोल्ड जीता था। थॉम्पसन, जो 2023 वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए थे, ने इस साल जून में जमैका ट्रायल्स में 9.75 सेकंड का समय निकालकर विश्व लिस्ट में छठा स्थान हासिल किया।
लाइल्स, लंदन डायमंड लीग में जमैका के ओब्लिक सेविले से हार के बाद वापसी की कोशिश करेंगे। इस दौड़ में उन्हें थॉम्पसन के अलावा अमेरिकी धावक केनी बेडनारेक, क्रिश्चियन कोलमैन, लिंडसी कोर्टनी, ट्रेवॉन ब्रॉमेल और दक्षिण अफ्रीका के अकानी सिम्बिने से भी कड़ी चुनौती मिलेगी।
लाइल्स और बेडनारेक के बीच अमेरिकी ट्रायल्स के दौरान 200 मीटर दौड़ में भी तनातनी हुई थी, जब लाइल्स ने वर्ल्ड लीड टाइम 19.63 सेकंड में जीत दर्ज करते हुए फिनिश लाइन पर बेडनारेक को घूरा, जिस पर बेडनारेक ने उन्हें “अनस्पोर्ट्समैनलाइक” कहा।
शा’कैरी रिचर्डसन की वापसी की कोशिश
महिला 100 मीटर में क्रिश्चियन कोलमैन की पार्टनर और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन शा’कैरी रिचर्डसन उतरेंगी। पिछले महीने घरेलू विवाद के मामले में गिरफ्तारी के बाद वह सुर्खियों में रही थीं। बाद में उन्होंने माफी मांगते हुए खुद को “जिम्मेदार” ठहराया।
महिला स्प्रिंट में अमेरिका की मेलिसा जेफरसन-वूडेन, ब्रिटेन की डीना एशर-स्मिथ और जमैका की क्लेटन ट्विन्स — टीना और टिया — भी होंगी।
डुप्लांटिस का अदम्य फॉर्म
पोल वॉल्ट स्टार आर्मांड ‘मोंडो’ डुप्लांटिस ने मंगलवार को बुडापेस्ट में अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए 6.29 मीटर की छलांग लगाई। यह उनका 13वां विश्व रिकॉर्ड है। पिछले साल भी सिलेसिया मीट में उन्होंने 6.26 मीटर के साथ रिकॉर्ड बनाया था।
किपयेगॉन का विश्व रिकॉर्ड मिशन, चेबेट 1500 मीटर में
केन्या की फेथ किपयेगॉन 3000 मीटर में विश्व रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश करेंगी। वह 1500 मीटर में तीन बार की ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हैं और इस साल यूजीन डायमंड लीग में 3:48.68 का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी हैं।
उनकी साथी बीट्रिस चेबेट 1500 मीटर दौड़ में हिस्सा लेंगी, जिसमें ब्रिटेन की जॉर्जिया हंटर बेल और इथियोपिया की गुडाफ त्सेगाय व दिरीबे वेल्तेजी भी चुनौती पेश करेंगी।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
Post Office Scheme: घर बैठे हर महीने होगी ₹7,500 की कमाई, बस करना होगा इतना निवेश
ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग-11 में जगह बनाना आसान नहीं : आरोन हार्डी
भारत आज आंख में आंख डालकर जवाब देने वाला देश : शिवराज सिंह चौहान
मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र सरकार पर हमला, बोले- यह चुनाव जीतने का नहीं, लोकतंत्र बचाने की लड़ाई
घर पर पार्टी का न्योता, रातभर चली शराब… फिर लड़की को बाथरूम में ले जाकर किया हैवानों जैसा काम…..