सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें स्टंट वीडियो भी शामिल हैं। कई बार ये चौंकाने वाले या दिल दहला देने वाले भी होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स एक खतरनाक करतब दिखा रहा है जिसे देखकर दर्शक दंग रह जाएँगे। वीडियो देखकर लगता है कि अगर थोड़ी सी भी चूक होती तो वो मगरमच्छों से भरी नदी में गिर जाता।
वीडियो में आप उस शख्स को मगरमच्छों से भरी नदी पर पैराग्लाइडिंग करते हुए देख सकते हैं। कई बार उसे लगता है कि वो मगरमच्छों के मुँह में गिरने वाला है, लेकिन वो अपना पैर उठाकर खुद को बचा लेता है। इसी बीच, नदी में मगरमच्छों का एक झुंड, मानो वो सीधे उनके मुँह में गिरने वाला हो, घबरा जाता है। वीडियो का हर फ्रेम दिल थाम देने वाला है। इस स्टंट को करने वाले शख्स की भी हालत खराब थी। कुछ ही सेकंड का यह वीडियो रोमांच, डर और हैरानी का एक साथ एहसास कराता है। इस वीडियो को देखने के बाद आपको वो कहावत ज़रूर याद आ जाएगी, "ऊपर से गिरो, ताड़ के पेड़ पर अटक जाओ।"
लाखों बार देखा जा चुका है वीडियो
real extreme sports 🤣😅 pic.twitter.com/DLnhD5EgLT
— kinan (@cheese_nastar) October 11, 2025
इस हैरान कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @cheese_nastar नाम के यूज़रनेम ने शेयर किया है। 29 सेकंड के इस वीडियो को 17 लाख बार देखा जा चुका है, साथ ही लगभग 15,000 लाइक्स और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी मिली हैं।
वीडियो देखने के बाद कुछ लोग कह रहे हैं, "भाई, क्या तुम्हें अपनी ज़िंदगी प्यारी नहीं लगती?", तो कुछ ने इसे पागलपन की पराकाष्ठा तक पहुँचने वाला एक रोमांच बताया है। वहीं, एक यूज़र ने लिखा है, 'भगवान कसम, इसे देखकर मेरा मोबाइल भी हिलने लगा', तो वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है, 'वीडियो देखिए, रोमांच का आनंद लीजिए, लेकिन ऐसा खतरनाक रोमांच करने की गलती मत कीजिएगा', तो कुछ ने इसे AI वीडियो बताया है।
You may also like
अगले महीने महंगाई 0.45 प्रतिशत के आसपास रहने की संभावना : एसबीआई
महिलाओं को अंतरंग तस्वीरें वायरल करने का खौफ दिखाकर रकम ऐंठने वाला जालसाज गिरफ्तार
आर.जी.कर मेडिकल कॉलेज वित्तीय अनियमितता मामले के 'व्हिसलब्लोअर' अख्तर अली ने दिया इस्तीफा , सरकारी प्रतिशोध का लगाया आरोप
धनतेरस पर यम का दीया न जलाया तो हो सकता है ये बड़ा खतरा! जानें सही विधि और चमत्कारी फायदे
Diwali 2025: दीपावली पूजन के लिए लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान