इंटरनेट डेस्क। शुभमन गिल (90), बी साई सुदर्शन (52) और जोस बटलर (41) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के सोमवार को खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 39 रनों से हराया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन बनाए थे।
जवाब मेें ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान की दो-दो विकेट की घातक गेंदबाजी के सामने केकेआर निर्धारित ओवरों में 8 विकेट पर 159 रन ही बना कसी। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर बनी हुई है। इस मैच में बी साई सुदर्शन ने अपनी 52 रन की अर्धशतकीय पारियों के दम पर कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम दर्ज करवाई। सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने कप्तान शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए 74 गेंदों पर 114 रनों की साझेदारी की।
ये उपलब्धियां हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर बने साई सुदर्शन
इस पारी से उन्होंने आईपीएल 2025 में अपने चार सौ रन पूरे किए। वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर बने। इसके साथ ही उन्होंने निकोलस पूरन से ऑरेंज कैप भी छीन ली है। इस सीजन में साई सुदर्शन के बल्ले से 8 मैचों में अब तक वह 5 फिफ्टी निकल चुकी है। वह ऐसा करने वाले इस आईपीएल के एकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। साई सुदर्शन ने 8 मैचों की 8 पारियों में 52.12 की औसत से 417 रन बनाए हैं। अब तक वह आईपीएल के इस संस्करण में 42 चौके और 15 छक्के लगा चुके हैं।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
एयरपोर्ट पर दिखा रोहित शर्मा को लेकर गजब का क्रेज, सिर्फ उन्हीं के नाम का था शोर
PM Fasal Bima: फर्जी दस्तावेज से फसल बीमा करवाया तो होगा ये….
जवान लड़की देखते ही कपड़े उतारने लगी 40 मुस्लिमों की भीड़. ठहाके मार-मारकर सबने किया छात्रा का बलात्कार ι
महेश बाबू को ईडी का समन: रियल एस्टेट घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया गया
कमरे के अंदर भांजे के साथ अकेली थी मामी, तभी वहां पहुंच गया मामा और फिर शुरू हो गया खूनी खेल!! ι