इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर से बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जैसलमेर में मंगलवार दोपहर एक प्राइवेट बस में भीषण आग लग गई। जिसे बीस लोगों को मौत हो गई। वहीं कई गंभीर रूप से झुलस गए। बताया जा रहा है कि बस में 57 यात्री सवार थे। बस दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर से रवाना हुई थी। जैसलमेर-जोधपुर राजमार्ग पर बस के पिछले हिस्से से धुआं निकलने लगा। इसके बाद इसमे भीषण आग लग गई। जैसलमेर में हुए इस हादसे पर पीमए नरेन्द्र मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा ने दुख प्रकट किया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान के जैसलमेर में हुए एक हादसे में हुई जान-माल की हानि से व्यथित हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएँ प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।
सीएम ने मौके पर पहुंचकर प्रशासनिक एवं सैन्य अधिकारियों से घटना की जानकारी ली
घटना की जानकारी मिलने पर सीएम भजनलाल ने मौके पर पहुंचे। उन्होंने एकस के माध्यम से कहा कि जैसलमेर में हुए बस हादसे की घटना अत्यंत दुखद है। मौके पर पहुंचकर प्रशासनिक एवं सैन्य अधिकारियों से घटना की जानकारी ली। इस दुर्घटना में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को अतिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
भजनलाल घायल हुए लोगों एवं उनके परिजनों से मुलाकात की
इसके बाद सीएम भजनलाल ने जोधपुर में महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचकर जैसलमेर बस दुर्घटना में घायल हुए लोगों एवं उनके परिजनों से मुलाकात की। चिकित्सकों से उनके उपचार की स्थिति की जानकारी लेकर हर संभव चिकित्सा सहायता एवं सर्वोत्तम उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
PC:rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
सीबीआई ने एनएचआईडीसीएल के कार्यकारी निदेशक को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, 2.62 करोड़ रुपए बरामद
महिला से शादी करने के लिए बच्चे को किया अगवा, गिरफ्तार
भोरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र में दो कार्डबोर्ड फैक्ट्रियाें में लगी आग
एमसीडी कर्मचारियों को दिया दिवाली तोहफा, जारी किया बोनस
महागठबंधन में फूट, सीट बंटवारे से लेकर सीएम चेहरे तक असहमति : मंत्री जोगाराम पटेल