इंटरनेट डेस्क। राजस्थानकी भजनलाल सरकार ने एक बार फिर से प्रदेश के आमजन को बड़ी सौगातें दी हैं। प्रदेश सरकार ने जोधपुर में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान- हरियालो राजस्थान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में ये सौगात दी हैं। जोधपुर जिले के ग्राम पंचायत फींच में संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और राजस्थान जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह बिश्नोई के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित 311.46 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 8 लाख रुपए के विकास कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया।
प्रदेश के लोगों को मिली ये सौगातें
इस दौरान राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फींच भवन निर्माण कार्य लागत राशि 185 लाख रुपए, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फींच में विज्ञान प्रयोगशाला एवं कक्षा-कक्ष निर्माण लागत राशि 82.38 लाख रूपए, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फींच में कक्षा कक्ष निर्माण कार्य 29.58 लाख रुपए, भाण्डु रोड से भोमियाजी मंदिर तक इंटरलोकिग खरंजा निर्माण लागत 7.50 लाख रुपए और राजकीय प्राथमिक विद्यालय गंगानाडी में चारदीवारी निर्माण कार्य लागत राशि 7 लाख रुपए का लोकार्पण किया। वहीं विधायक निधि से महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय देवासियों का बास फींच में कक्षा कक्ष निर्माण कार्य लागत राशि 8 लाख रुपए का शिलान्यास किया।
वंचित परिवारों को 25 लाख रूपए तक नि:शुल्क इलाज उपलब्ध करवा रही सरकार
पटेल ने कहा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के संवेदनशील और कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर वर्ग के कल्याण की दिशा में अनवरत कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक राजस्थावासी का जीवन खुशहाल और समृद्ध हो। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना (मा) के माध्यम से गरीब और वंचित परिवारों को 25 लाख रूपए तक नि:शुल्क इलाज उपलब्ध करवा रही है।
PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
ˈअनेक रोग नाशक काया कल्प चमत्कारिक तेल जिससे बूढ़ा भी जवान हो जाता है , पोस्ट शेयर करना ना भूले
ˈपैरों की ये मामूली दिक्कतें हार्ट फेलियर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं, न करें नजरअंदाज
ˈDSP बनकर गांव लौटा बेटा, खेत में काम कर रही मां को देख दौड़ पड़ा गले लगाने, फिर जो हुआ वह था अद्भुत
ˈगुजरात की वो लड़की जिसे अमिताभ बच्चन खुद लिखते हैं खत, पैरों से चलाती है फोटोकॉपी की दुकान, जानिए उसकी ज़िन्दगी की कहानी
Rashifal 5 August 2025: इन राशियों के जातकों के लिए मिला जुला होगा दिन, जाने क्या कहता हैं आपका राशिफल