इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कई जिलों में एक बार फिर मौसम बदल चुका है। राजधानी जयपुर में आज सुबह से घने बादल छाए हुए हैं और कई इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई है। यहां पर मौसम सुहावना हो चुका है। मौसम विभाग की ओर से आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को उदयपुर, जोधपुर, पाली और भीलवाड़ा में बारिश हुई। इससे तापमान कम होने की वजह से ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दो दिन में पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई संभागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है।
प्रदेश के इन जिलों के लिए जारी हुआ है येलो अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से राजधानी जयपुर के साथ ही सिरोही, जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर, राजसमंद, नागौर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, सवाईमाधोपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सीकर, जिलों और आसपास के क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज कहीं-कहीं पर मेघगर्जन, तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
प्रदेश में कल तक हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में कल तक बारिश होने की संभावना है। आसमान में बादल के साथ तेज हवा चलने की संभावना है। बारिश के कारण किसानों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। वहीं प्रदेश में ठंड का प्रभाव भी बढ़ने लगा है। लोगों को इससे भीषण गर्मी से राहत मिली हुई है। जल्द ही प्रदेश में तेज सर्दी भी बढ़ने की संभावना है। आगामी दिनों में इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है।
PC:amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

बिहार में पुलों का भूचाल: 18 दिन में गिरे थे 12 पुल तो खुली सुशासन सरकार की पोल! क्या चुनाव में दिखेगा असर

केक काटने के बाद ढोल पर जमकर नाची जेमिमा रोड्रिग्स, आग की तरह वायरल हो रहा वीडियो

Astrology: 3 राशियों के लोग नौकरी में प्रमोशन, धन-संपत्ति, विवाह संबंधी शुभ समाचार सुनने के लिए तैयार हो जाइए, आने वाला है अच्छा समय

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह चौथे टी20 में हासिल करेंगे ये दो बड़ी उपलब्धियां!

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दी गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व और देव दीपावली की शुभकामनाएं




