Next Story
Newszop

Rajasthan: आज से शुरू होगा मानसून सत्र, ये महत्वपूर्ण विधेयक होंगे पेश

Send Push

जयपुर। राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू होने वाला है। मानसून सत्र में प्रदेश की भजनलाल सरकार की ओर से कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए जाएंगे। इस मानसून सत्र में राजस्थान विधिविरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक-2025 का नया प्रारूप, राजस्थान स्वास्थ्य विश्वविद्यालय (संशोधन) अध्यादेश- 2025 और राजस्थान कोचिंग सेंटर (नियंत्रण और विनियमन) विधेयक- 2025 पेश किए जांएगे।

राजस्थान विधिविरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक-2025 के नए प्रारूप को मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गई है। मूल धर्म में वापसी पर यह प्रावधान लागू नहीं होंगे।

सरकार की ओर से इसी साल बजट सत्र में जो धर्मांतरण विरोधी विधेयक पेश किया, उसमें कोई व्यक्ति या संस्था किसी को मिथ्या निरूपण, कपट, बलपूर्वक या अनुचित प्रभाव से धर्म परिवर्तन के लिए बाध्य नहीं कर पाएगी। ऐसा करने पर अधिकतम 10 साल तक की सजा का प्रावधान किया गया है। प्रदेश में जबरन धर्मान्तरण रोकने के लिए सरकार की ओर से और कठोर प्रावधानों के साथ नया विधेयक लाने का फैसला किया है। राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र भी हंगामेदार होने की संभावना है। विपक्ष की ओर से सरकार को कई मुद्दों पर घेरा जा सकता है।

PC:bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now