इंटरनेट डेस्क। भारत और पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के बाद तनाव और भी ज्यादा बढ़ गया है। बुधवार की देर रात अपने देश को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भारत पर कड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि कल रात जो भारत से गलती की है उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में देश के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपने देश की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे और उन्होंने दावा किया कि हमने कुछ ही घंटे में करारा जवाब देकर भारत की सेना को पीछे भी खदेड़ दिया।
26 लोगों की मौत की बात स्वीकारीपाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत द्वारा की गई कार्रवाई में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अपने देश के मारे गए लोगों को शहीद बताया और कहा कि पूरा पाकिस्तान उनके साथ खड़ा है। यहां बाते दें कि भारत ने ये स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी नागरिक की मौत इस हमले में नहीं हुई है। अपने भाषण में गीदड़ भक्ति देते हुए पाक पीएम ने कहा कि भारत को हर एक खून के कतरे की कीमत चुकानी होगी।
पाकिस्तान जानता है जोरदार जवाब देनापाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि हमने बीती रात को भी यह साबित कर दिया था कि हम कैसे जोरदार जवाब देते हैं। अब एक बार फिर से भारत को यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि अगर एक और गलती भारत की ओर से हुई तो हम करारा जवाब देंगे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि जब पहलगाम हमले की खबर मिली तो मैं भी तुर्की में था और मैंने कहा था कि इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है हमने सहयोग की पेशकश भी की लेकिन भारत में स्वीकार नहीं किया।
PC : Indiatv
You may also like
ये पीएम मोदी का समय है, दुश्मन एक नहीं सौ बार सोचता है : सीएम मोहन यादव
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भोपाल कोर्ट का नोटिस
पीएम मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी ली, सेना प्रमुखों से की मुलाकात
Government scheme: प्रधानमंत्री आवास योजना का अब ये लोग भी ले सकते हैं फायदा
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami's Message To Chardham Devotees : अफवाहों पर ध्यान ना दें, जारी है चारधाम यात्रा, उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी का श्रद्धालुओं को मैसेज