खेल डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज कल से शुरू होने जा रही है। सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा, जो सुबह नौ बजे से शुरू होगा। इस सीरीज में दर्शकों को विराट कोहली और रोहित शर्मा की बल्लेबाजी का भी जलवा देखने को मिलेगा। सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल द्वारा पारी का आगाज करने की पूरी संभावना है। इसी कारण यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठना होगा।
यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में शतकीय पारी खेली थी। वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली का तीसरे नंबर पर आना भी लगभग तय है। नंबर चार के लिए श्रेयस अय्यर को मौका मिलने की संभवाना है। केएल राहुल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज की जिम्मेदारी निभाएंगे।
नितीश कुमार रेड्डी को भी मिल सकता है मौका
वहीं ऑलराउंडर के तौर पर नितीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है। अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर का भी प्लेइंग इलेवन में स्थान लगभग तय है। मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के साथ ही तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा में से किसी एक को पहले वनडे में खेलने का मौका मिल सकता है। हालांकि पिच और कंडीशन को देखते हुए प्लेइंग इलेवन का चयन किया जाएगा।
वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा या हर्षित राणा।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
मप्रः राजगढ़ में खेत की मेढ़ विवाद में महिला पर फेंका तेजाब, 6 के खिलाफ एफआईआर दर्ज
सिवनी : ट्रक में लगी भीषण आग, दमकल ने पाया काबू
जम्मू-कश्मीर: पारंपरिक खेती को छोड़ आधुनिक तकनीकों को अपना रहे किसान, कर रहे मोटी कमाई –
राकेश बामजई ने पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण की सराहना की –
राजस्थान: सरकार के 'शुद्ध आहार, मिलावट पर वार' अभियान ने भीलवाड़ा में मिलावटखोरों पर कसा शिंकजा –