इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में जारी बारिश के दौर के बीच तापमान में गिरावट आने से अभी से प्रदेश में सर्दी का असर नजर आने लगा है। हालांकि प्रदेश के लोगों को अब कुछ दिनों तक बारिश के कहर से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, कुछ दिनों तक प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग की ओर से इस माह के आखिरी सप्ताह तक या नवंबर की शुरुआत में सर्दियां शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अभी फिर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है। आगामी 14-15 अक्टूबर को उत्तरी इलाकों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। ऐसे में दीपों के पर्व दिवाली के आसपास फिर से बारिश तंत्र सक्रिय होने की आशंका है। ऐसा होने पर इस बार दिवाली पर प्रदेश के कई शहरों में बारिश हो सकती है।
मौसम केंद्र (जयपुर) के अनुसार, गत 24 घंटे में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान में तीन से आठ डिग्री सेल्सियस तक गिरावट रिकॉर्ड हुई है। हालांकि आगामी 24 घंटे में तापमान के पुन: दो से तीन डिग्री तक का इजाफा हो सकता है। बुधवार को अधिकतम तापमान फलौदी में 33.2 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान पिलानी में 17.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।
प्रमुख शहरों में इतना रिकॉर्ड हुआ तापमान
मौसम विभाग की ओर से राजधानी जयपुर में 20.8 डिग्री, सीकर में 17.5 डिग्री, कोटा में 21.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 21.2 डिग्री, बाड़मेर में 22.6 डिग्री, जैसलमेर में 25.0 डिग्री और जोधपुर में 21.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम रिकॉर्ड किया गया है।
PC:livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
वीई कमर्शियल व्हीकल्स भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए 544 करोड़ रुपए निवेश करेगी
बिहार में 200 सीट जीतकर एनडीए बनाएगा मजबूत सरकार: सुशील सिंह
नगर पालिका तकनीकी विशेषज्ञ 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
Cricketer Rinku Singh Receives Threat From D Company : भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह को डी कंपनी के नाम से मिली धमकी, मांगी गई फिरौती
अभिनेता Vijay के घर बम की धमकी, तलाशी में हुआ ये खुलासा