खेल डेस्क। भारतीय विश्व चैम्पियन टीम के स्टार क्रिकेटर रहे एस श्रीसंत को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है। इस पूर्व तेज गेंदबाज पर फिर से 3 साल का बैन लगाया गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने से ये मामला जुड़ा है।
खबरों के अनुसार, केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने एक्शन लिया है। बोर्ड ने कहा कि श्रीसंत ने बोर्ड के ऊपर मनगढ़ंत और अपमानजनक आरोप लगाए थे। श्रीसंत अभी केरल क्रिकेट लीग में कोल्लम एरीज टीम के सह-मालिक हैं। इस मामले को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत की टीम को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 30 अप्रैल को कोच्चि में हुई बोर्ड की बैठक में श्रीसंत को लेकर ये बड़ा कदम उठाया गया है।
खबरों के अनुसार, श्रीसंत ने एक मलयालम टेलीविजन चैनल पर चर्चा के दौरान आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और केरल क्रिकेट एसोसिएशन के संबंध में विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद केसीए ने बयान किया कि पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत को कारण बताओ नोटिस सैमसन का समर्थन करने के लिए नहीं बल्कि केसीए के लिए गलत और अपमानजनक बयान के लिए भेजा गया है।
भारत की दो विश्च चैम्पियन टीम के सदस्य रहे श्रीसंत ने टीवी पर चर्चा के दौरान संजू सैमसन और अन्य क्रिकेटरों को पूरा समर्थन देने का वादा किया था। वहीं केसीए खिलाफ आरोप भी लगाए थे। गौरतलब है कि भारत के पूर्व स्टार क्रिकेटर एस श्रीसंत आईपीएल में े स्पॉट फिक्सिंग मामले में कई साल का बैन झेल चुके हैं।
PC:onmanorama
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
'रेड 2' का दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका
मां के निधन से भावुक हुए बोनी कपूर, पोस्ट कर दी श्रद्धांजलि
नए जूते पहनकर घर से निकला युवक फिर संदिग्ध हालातों में 500 मीटर दूर मिला शव, पूरे इलाके में दहशत का माहौल
Real vs Fake Paneer: जानिए असली और नकली पनीर के फर्क को, वरना सेहत होगी खराब
PBKS vs LSG Dream11 Prediction: फैंटेसी क्रिकेट टिप्स IPL 2025 के मैच-54 के लिए- 04 मई