इंटरनेट डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही टेस्ट सीरीज को भारत ने अपने नाम कर लिया है। अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रही है। जहां टीम को 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने है। इस दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी। सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है।
कंगारू टीम के तीन स्टार क्रिकेटर पहले ओडीआई बाहर हो चुके हैं। लेग स्पिनर एडम जम्पा, विकेटकीपर जोश इंग्लिस और एलेक्स कैरी पहले वनडे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं होंगे। एडम जम्पा और विकेटकीपर जोश इंग्लिस के स्थान पर मैथ्यू कुहनेमैन और जोश फिलिप को टीम में शामिल किया गया है।
जम्पा अपनी पत्नी की डिलीवरी के चलते पहला मैच नहीं खेलेंगे। वहीं इंग्लिस अभी भी पिंडली की चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाने के कारण इस मैच से बाहर रहेंगे। एलेक्स कैरी शेफील्ड शील्ड मुकाबले में हिस्सा लेने के कारण पहले ओडीआई से बाहर रहेंगे।
pc-samacharjagat.com
You may also like
हरियाणा और केरल में आत्महत्या के मामलों की हो जांच : चंद्रशेखर
यूपी सरकार का मछुआरों की खुशहाली और कल्याण पर जोर
मिरिक में भूस्खलन प्रभावित से मिली मुख्यमंत्री, पीड़ितों से की बात
ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने देखी देश की ताकत, फ्रांस ने भारतीय हथियार खरीदने में दिखाई दिलचस्पी
टीवी के बाद अब यूट्यूब पर धमाल मचाएगी काजल राघवानी की 'बड़की दीदी-2'