इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 की फिर से शुरूआत होने जा रही है। 17 मई से मैच फिर से शुरू होंगे। वैसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। यही कारण है कि टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर मौजूद है। हालांकि अब आईपीएल के लीग स्टेज के बस 12 ही मुकाबले बाकी हैं। इन 12 मुकाबलों में यह तय हो जाएगा कि कौन सी चार टीमें खिताब के लिए आगे बढ़ेगी।
वहीं, प्लेऑफ्स के मुकाबलों से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए एक अच्छी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, इंग्लैंड की वनडे टीम और टी20 टीम का ऐलान कर दिया गया है, लेकिन टीम का एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी सिलेक्ट नहीं हुआ है, जिसके चलते वह आईपीएल में दिखाई दे सकता है।
इंग्लैंड की टीम में लियाम लिविंगस्टोन को वनडे और टी20 टीम से बाहर कर दिया गया है। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से लियाम लिविंगस्टोन खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि टीम को एक और झटका भी लगा है, दरअसल टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी फिल सॉल्ट को इंग्लैंड ने अपने स्क्वाड में शामिल किया है। ऐसे में उनका आईपीएल के बाकी मुकाबले खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।
pc- ipl.com
You may also like
कर्नल सोफ़िया क़ुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह कौन हैं?
गर्मियों में दांत सड़ रहे हैं? इन टिप्स से बचाएं मुस्कान!
टेस्ट में सबसे ज्यादा POTM अवॉर्ड जीतने वाले कप्तान, विराट कोहली इस नंबर पर
Video: क्यूट वामिका, बेबी अकाय का वीडियो हो रहा वायरल, छु लेगा आपका दिल
फिल साल्ट सहित यह दो इंग्लिश क्रिकेटर, आरसीबी कैंप में IPL 2025 के दोबारा शुरू होने से पहले हुए शामिल