इंटरनेट डेस्क। एशिया कप 2025 में भारतीय ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला खूब गरज रहा है। सुपर-4 स्टेज के आखिरी मैच में श्रीलंका के खिलाफ 64 रन की पारी खेली। उन्होंने इस मुकाबले के दौरान इतिहास रच दिया और एक खास लिस्ट में बड़े-बड़े दिग्गजों को पछाड़ दिया।
अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को एक-साथ पीछे छोड़ दिया है। श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने 34 रन का आंकड़ा छूते ही टी20 एशिया कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया
उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की। अभिषेक ने इस टूर्नामेंट में अब तक 282 से ज्यादा रन बना लिए हैं, जो टी20 एशिया कप के एक एडिशन में किसी भी बल्लेबाज की ओर से बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं।
pc- espncricinfo.com
You may also like
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए रोहित और विराट का चयन तय, गिल को आराम मिला तो कौन लेगा उनकी जगह?
तीसरा तलाक... सानिया मिर्जा के बाद अब टूटने वाला है शोएब मलिक से एक और रिश्ता? सना जावेद के साथ क्या बवाल हुआ?
पन्ना : तेज रफ्तार बोलेरो ने 25 लोगों को रौंदा, 15 गम्भीर, दो की मौत
मंदसौर जिले के 3 लाख 87 हजार किसानों को 267 करोड़ की मुआवजा राशि मिली
AFG vs BAN 2nd T20: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, देखें प्लेइंग इलेवन