इंटरनेट डेेस्क। सोशल मीडिया पर लोग कुछ ना कुछ नया डालते ही रहते है और कभी कभी उनके वीडियो वायरल हो जाते है। लड़ाई-झगड़ें, डांस, स्टंट और कॉमेड़ी वीडियो आपको हर रोज लाखों देखने के लिए मिलते हैं। एसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ किन्नर रेल की जनरल बोगी में यात्रियों से पैसे मांगते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही कुछ किन्नर बदतमीजी कर रहे हैं और धमकी दे रहे है।
क्या हैं वीडियो में
किन्नर लोगों के बीच ऊंची आवाज में झगड़ते हुए पैसा मांग रहे हैं, लेकिन जैसे ही एक शख्स उन्हें समझाने की कोशिश करता है, तो वह उसी से भिड़ना शुरु कर देते हैं। हालांकि यह मामला तब थोड़ा संभलता है, जब शख्स कहता है कि अब तुम्हारा ये वीडियो आरपीएफ को जाएगा, बस इतना कहते ही किन्नर शांत हो जाते हैं।
करते हैं दादागिरी
यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है, वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि- किन्नर कह रहे हैं कि यही हमारी भाषा है, इस पर शख्स कहता है कि वसूली कर रहे हो क्या तो इस पर भी किन्नर बदतमीजी करने लगते हैं, वीडियो में आगे नजर आता है कि जैसे ही शख्स आरपीएफ की चेतावनी देता है, तो वह शांत पड़ने लगते हैं। फिर वह शख्स से माफी मांगने और समझाने की कोशिश करने लगते हैं।
pc- inkhabar
You may also like

जहां कभी था माओवादी आतंक का अंधेरा, ऑपरेशन सिंदूर ने खुशी के दीप जलाए: प्रधानमंत्री मोदी

देश में दिल्लीवालों की बनेगी नई पहचान, 1 नवंबर को दिल्ली को मिलेगा अपना लोगो

पत्नी ने प्रेमिका बन पति को फंसाया प्रेम जाल में, फिर` डेट पर बुलाकर सहेलियों संग कर दी पिटाई

“न मजहब, न मदरसा ऐसी शर्मनाक मांग करता है!” SP सांसद बर्क का बच्ची से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने पर गुस्सा

लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई, आजम खान का अजमेर दरगाह में छलका दर्द




