इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष की ओर से हंगामा किए जाने को लेकर बयान दिया है। किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि संसद के मानसून सत्र को सबने देखा होगा, पहले दिन से ही विपक्षी दलों ने हंगामा करना शुरू किया। उन्होंने कहा, “विपक्ष की मांग पर ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की गई, तय समय से ज्यादा चर्चा हुई।

राहुल गांधी पर साधा निशाना
मीडिया रिपोटर्स की माने तो केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, राहुल गांधी भारत विरोधी भाषा बोलते हैं, उसका विरोध कई विपक्ष के नेता भी कर रहे हैं, भारत की छवि को धूमिल करने का काम राहुल गांधी कर रहे हैं, राहुल गांधी अब छोटे बच्चे नहीं रहे, देश के मान सम्मान का ध्यान सबको रखना चाहिए।

क्या बोल संसदीय कार्य मंत्री
खबरों की माने तो रिजिजू ने कहा, संसद न चलने से जनता की आवाज नहीं उठा पा रहे, सांसदों को भी नुकसान हो रहा है, करोड़ों रुपये का खर्चा रोज होता है, स्पीकर ने कहा कि जो रूल में आता है उस पर चर्चा हो सकती है, जो रूल में नहीं आता उस पर चर्चा नहीं हो सकती है, पार्लियामेंट व्यवस्था के तहत मार्शल रहते हैं और उसके साथ ही सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ के पास है।
pc- rv9, ndtv, financialexpress.com
You may also like
Health Tips: अगर आपके मुंह में ये 7 लक्षण दिखें, तो समझ लें बेहद है खतरनाक, तुरंत जाएं अस्पताल
प्रशांत किशोर पर भाजपा ने साधा निशाना, दिलीप जायसवाल बोले 'नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाले खुद कानून के कठघरे में'
विक्टोरिया म्बोको ने कैनेडियन ओपन के फाइनल में जगह बनाई
'ट्रंप इसी राह पर चले तो...', अमेरिकी टैरिफ़ से क्या भारत और चीन आएंगे क़रीब?
Health Tips: अदरक-नींबू की चाय से करें इन समस्याओं का इलाज, खाने के बाद पिएं और तुरंत पाएं आराम..