इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर हलचल तेज हो गई है, कारण यह हैं की प्रदेश में पिछले डेढ़ साल से भाजपा की सरकार चल रही हैं और मंत्रिमंडल में किसी तरह का कोई फेरबदल देखने को नहीं मिला है। ऐसे में अब मंत्रिमंडल में जल्द विस्तार हो सकता है। बीते दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात भी कर चुके है। ऐसे में सीएम शर्मा के दिल्ली दौरे से लौटने के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार की चर्चाओं ने काफी जोर पकड़ा है।
मंत्रियों की होगी छुट्टी भी
जानकारी के अनुसार भजनलाल कैबिनेट से कुछ नेताओं की छुट्टी भी हो सकती हैं, लेकिन इन मंत्रियों की जगह शेखावाटी और मेवाड़ से कुछ नए चेहरों को भजनलाल कैबिनेट में जगह मिल सकती है। कुछ मंत्रियों के विभागों में बदलाव भी किया जा सकता है, कुछ विधायकों को संसदीय सचिव की जिम्मेदारी देने की भी चर्चा है। हालांकि अभी मंत्रिपरिषद विस्तार की तारीख़ तय नहीं है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि अगले दो सप्ताह में इस संबंध में फैसला लिया जा सकता है।
कामकाज के आधार पर होगा तय
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान में उपचुनाव जीतने के बाद और राजस्थान सरकार के बेहतरीन कामकाज के आधार पर का सियासी क़द बढ़ा है। इस लिहाज़ से मंत्रिमंडल फेरबदल में उन्हें फ्री हैंड दिया जा सकता है और मंत्रियों के कामकाज के आधार पर तय करेंगे की कौन रहेगा और कौन जाएगा, इससे पहले बीते दिनों पीएम मोदी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चाओं ने जोर पकड़ा था। वसुंधरा राजे के करीबी कुछ नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है।
pc- etv bharat
You may also like
अमित अग्रवाल को मिली डॉक्टरेट की उपाधि
पोप फ्रांसिस के निधन पर प्रदेश कांग्रेस ने जताया शोक
वाराणसी: सब्जियों पर शोध में निजी क्षेत्र की भागीदारी होगी, भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान में हुई चर्चा
29 वर्ष पूर्व मुरादाबाद में रेलवे लाइन पर बना क्षतिग्रस्त कपूर कंपनी पुल टूटना शुरू
अयोध्या: अमानीगंज पहुंची चौरासी कोसी परिक्रमा