नई दिल्ली। भारत और चीन के रिश्तों में जमी बर्फ अब पिघलने लगी है। दोनों देश कटु रिश्ते भुलाकर एक बार फिर नए रिश्तों की शुरुआत करने के लिए सहमत हो गए हैं। दोनों देशों के बीच लंबे समय से बाद सीधी हवाई उड़ानों को फिर से बहाल करने की सहमति बन गई है। बता दें सीधी उड़ानें डोकलाम विवाद के बाद बंद कर दी गई थीं और कोविड-19 महामारी के कारण इसे और आगे टाला गया।
विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की. इसके बाद एयरलाइन IndiGo ने भी ऐलान किया है कि वह 26 अक्टूबर से भारत-चीन के बीच प्रत्यक्ष उड़ानों को फिर से शुरू करेगी।
दरअसल, विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, “इस साल की शुरुआत से ही भारत और चीन के बीच संबंधों को धीरे-धीरे सामान्य करने के सरकार के दृष्टिकोण के तहत दोनों देशों के नागरिक उड्डयन प्राधिकरणों ने तकनीकी स्तर पर वार्ता की है ताकि सीधी हवाई सेवाओं को फिर से शुरू किया जा सके और एयर सर्विसेज एग्रीमेंट में संशोधन किया जा सके।
You may also like
बरेली हिंसा के बाद यूपी में बढ़ी सियासी हलचल, अखिलेश यादव ने बनाया 14 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल, दी यह जिम्मेदारियाँ
Petrol-diesel prices: नहीं मिली है राहत, ये हैं देश के बड़े शहरों में दोनों ईंधनों की कीमतें
AAI में भर्ती 2025: कंसल्टेंट और जूनियर कंसल्टेंट के लिए आवेदन करें
IMD का येलो अलर्ट: दिल्ली-एनसीआर में हल्का कोहरा, 5 अक्टूबर से तेज बारिश का अनुमान
तोता उड़ता दिखे या सांप का बिल` सपनों में दिखने वाले ये 7 संकेत लाते हैं बेशुमार पैसा और चमकता भाग्य