इंटरनेट डेस्क। बिहार मे विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में सभी पार्टियां तैयारियों में लगी हुई है। इस बीच पहलगाम हमले के बाद आज पीएम मोदी की पहली स्पीच हुई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने पंचायती राज दिवस के मौके पर बिहार के मधुबनी जिले में एक सरकारी आयोजन में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।
यही नहीं उन्होंने रैली में आए हजारों लोगों से कुछ पल का मौन रखने और मारे गए लोगों को नमन करने को कहा। पीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने मासूम देशवासियों को जिस बेरहमी से मारा है, उससे पूरा देश व्यथित है। हर कोई दुखी है। सभी पीड़ित परिवारों के इस दुख में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। जिन परिवार जनों का अभी इलाज चल रहा है, वे जल्द स्वस्थ हों। इसके लिए भी सरकार प्रयास कर रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि मैं बहुत स्पष्ट कहूंगा कि जिन्होंने यह हमला किया है, उन आतंकियों और इसकी साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। इन लोगों को सजा मिलकर रहेगी। अब आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों ने सोचा भी नहीं होगा। हम लोग ऐसी सजा देंगे।
pc- hindustan
You may also like
सिरसा: गेहूं के खेतों में आग बुझाते ट्रैक्टर जलकर राख, चालक झुलसा
मुंबई में जैन मंदिर तोड़ेने पर साेनीपत के जैन समाज में आक्रोश
हिसार : हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस में स्टूडेंट स्टॉक एक्सचेंज प्रोग्राम का समापन
हिसार : शैक्षणिक गतिविधियों को लगातार बढ़ावा दे रहा गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय : प्रो. नरसी राम बिश्नोई
हिसार : एचएयू के 18 विद्यार्थियों का 'रिलायंस बायो एनर्जी' में विभिन्न पदों पर चयन