इंटरेनट डेस्क। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंद्रा देवी की बुधवार सुबह अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें सुबह एसएमएस अस्पताल में भर्ती करावाया गया है। बताया जा रहा हैं की आज सुबह वो अपने घर में बेहोश मिली थी। अस्पताल की मेडिकल इमरजेंसी में चिकित्सकों की टीम ने उपचार शुरू किया है। इंद्रा देवी को हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें तुरंत आइसीयू में वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया है।
मीडिया रिपाटर्स की माने तो वासुदेव देवनानी की पत्नी इंद्रा देवी की हालात गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम ने हालत गंभीर होने पर उन्हें तुरंत आइसीयू में वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया है। इस दौरान अध्यक्ष देवनानी भी अस्पताल में मौजूद रहे।
एसएमएस अस्पताल अधीक्षक डॉ. मृणाल जोशी के निर्देशन में मेडिकल बोर्ड का गठन किया जा रहा है। मेडिकल बोर्ड की निगरानी में इंद्रा देवी का उपचार किया जाएगा। जानकारी के अनुसार एक वर्ष पूर्व भी इंद्रा देवी की तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हे तब भी वेंटिलेटर पर रखा गया था।
pc- abhayindia.com
You may also like

पतिˈ के मरने के बाद बहुत खुश थी पत्नी पुलिस को हुआ शक पकड़ा तो बोली- हां मैंने ही उसे मरवाया बताई ऐसी वजह﹒

दो उल्लू पेड़ पर बैठे थे तभी महिला ने कैप्चर किया सबसे रेयर मोमेंट, वीडियो को 1 दिन में मिल गए 10 करोड़ व्यूज

कर्मचारीˈ के सैलरी अकाउंट में आए 1.42 करोड़ कंपनी बोली- गलती से भेजे वापस दो इस्तीफा देकर भागा﹒

हर दिन झगड़े और तनाव? हो सकता है आपके बेडरूम का वास्तु बिगाड़ रहा हो रिलेशनशिप की खुशियां

Success Story: यूपी की यह लड़की सालाना कमा रही 10000000 रुपये, नौकरी करने से कर दिया था मना, अब क्या करती हैं काम?





