इंटरनेट डेस्क। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा से लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने सोमवार शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने उन्हें गले लगाया, शुभांशु शुक्ला ने प्रधानमंत्री को अपने अंतरिक्ष के मिशन और अनुभवों की विस्तार से जानकारी दी। शुक्ला ने प्रधानमंत्री को एक्सिओम-4 मिशन का मिशन पैच भी भेंट किया। लखनऊ में जन्मे अंतरिक्ष यात्री ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से ली गई तस्वीरें भी मोदी के साथ साझा कीं।

सोशल मीडिया तस्वीरें की शेयर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शुभांशु शुक्ला से मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की हैं। पीएम ने पोस्ट में लिखा कि शुभांशु शुक्ला के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई, हमने अंतरिक्ष में उनके अनुभवों, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में प्रगति और भारत के महत्वाकांक्षी गगनयान मिशन सहित कई विषयों पर चर्चा की। भारत को उनकी इस उपलब्धि पर गर्व है।

18 दिन रहे थे अंतरिक्ष में
जानकारी के लिए बता दें कि शुभांशु शुक्ला 25 जून 2025 को एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष में गए थे। वह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 18 दिन रहे और 15 जुलाई को वापस लौटे। शुक्ला एक्सिओम-4 निजी अंतरिक्ष मिशन का हिस्सा थे जो 25 जून को फ्लोरिडा से रवाना हुआ था और 26 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचा था. शुक्ला रविवार को भारत लौट आये।
pc- ndtv india,
You may also like
Rajasthan: वाइल्डलाइफ सफारी के लिए गए पर्यटकों को जंगल में छोड़ भागा गाइड, फंसे रहे जंगल के बीच
आम तो ख़ूब खाए होंगे पर क्या आपको ये बात पता है?
खींवसर उप-चुनाव में धांधली का आरोप, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने उठाए बड़े सवाल
हो गई है गैस तो तुरंत पी लें इस एकˈ मसाले का पानी निकल जाएगी पेट में भरी सारी हवा महसूस होगा हल्का
Oldest Water: कनाडा के वैज्ञानिकों ने चखा 2 अरब साल से भी पुराना पानी; पृथ्वी के शुरुआती दिनों के बारे में किया बड़ा खुलासा