इंटरनेट डेस्क। रूस और यूरोप के बीच तनाव बढ़ता दिख रहा हैं और इस बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर पश्चिमी देशों को चेतावनी जारी की है। उन्होंने साफ कहा कि यदि यूरोप ने रूस को उकसाने की कोशिश की तो उसका जवाब तुरंत और बेहद घातक होगा। उन्होंने रूस-यूक्रेन जंग खत्म कराने की कोशिश करने के लिए भारत की तारीफ की, पीएम मोदी की तारीफ करते हुए पुतिन ने कहा, मैं पीएम मोदी को जानता हूं, भारत के लोग अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।

क्या बोले पुतिन
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुतिने ने कहा रूस भारत और चीन जैसे देशों का आभारी है, जिन्होंने ब्रिक्स की स्थापना की, ये ऐसे देश हैं जो किसी का पक्ष लेने से इनकार करते हैं और वास्तव में एक न्यायपूर्ण विश्व बनाने की आकांक्षा रखते हैं। दक्षिण रूस में आयोजित एक समारोह में पुतिन ने कहा, हम यूरोप के बढ़ते सैन्यीकरण पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। रूस की ओर से जवाबी कदम उठाने में वक़्त नहीं लगेगा, और यह प्रतिक्रिया बहुत गंभीर होगी।

भारत की तारीफ की
खबरों की माने तो राष्ट्रपति पुतिन ने विशेष रूप से जर्मनी का नाम लेते हुए कहा कि वह यूरोप में सबसे शक्तिशाली सेना बनाने का सपना देख रहा है, उन्होंने यूरोपीय नेताओं पर हिस्टेरिया फैलाने का आरोप लगाया, यूरोप की एकजुट अभिजात्य जमात लगातार युद्ध की आशंका का माहौल बना रही है, वे बार-बार कहते हैं कि रूस से जंग दरवाज़े पर खड़ी है, यह एक तरह की बकवास है, जिसे वे मंत्र की तरह दोहराते रहते हैं। अपने संबोधन में पुतिन ने भारत का उल्लेख करते हुए कहा कि विश्व राजनीति में भारत का संतुलित दृष्टिकोण काबिले तारीफ है, उन्होंने कहा, भारत ने अपनी स्वतंत्र विदेश नीति से यह दिखाया है कि बड़े लोकतांत्रिक राष्ट्र भी दबावों के बावजूद अपने राष्ट्रीय हितों को सर्वाेपरि रख सकते है।
pc- BBC, pratapgauravkendra.org, lowyinstitute.org
You may also like
4, 4, 4, 4, 4, 4... ओवर की हर एक गेंद पर चौका, 21 साल का बल्लेबाज वो कर गया जो विराट कोहली पूरे करियर में नहीं कर पाए
भारत में न्यूक्लियर एनर्जी सेक्टर में नई तैयारी, अडानी और रिलायंस समेत 6 कंपनियां लगाना चाहती हैं छोटे परमाणु रिएक्टर
एयर चीफ़ मार्शल ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष में दोनों देशों को हुए नुक़सान पर दिया ये बयान
हर शख्स की चार पत्नियां होती है` साथ सिर्फ चौथी वाली देती है जानें इसका गहरा रहस्य
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रोहित गोदारा गैंग के दो वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार