इंटरनेट डेस्क। गुजरात के कच्छ जिले के नखत्राणा तालुका के नाना कादिया गांव में एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 40 वर्षीय महिला की उसके ही दो बेटों ने गला घोंटकर हत्या कर दी, हैरान कर देने वाली बात यह है कि हत्या करने वालों में एक बेटा नाबालिग है, हत्या के कुछ ही घंटों बाद दोनों बेटों को पुलिस ने पकड़ लिया और उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया।
जताया शक
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता के पिता ने इस घटना की एफआईआर दर्ज कराई है। पूरा परिवार पिछले एक साल से एक खेत पर मजदूरी का काम कर रहा था, घटना की रात खेत के मालिक ने पीड़िता के पिता को फोन कर जानकारी दी कि उनके नाती ने अपनी मां की हत्या कर दी है, जब वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने अपनी बेटी को मृत अवस्था में पाया, जिसके गले पर गला घोंटने के स्पष्ट निशान थे।
नाराज थे दोनों बेटे
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुलिस जांच में सामने आया कि बड़ा बेटा 19 साल का है और छोटा बेटा नाबालिग है, दोनों को अपनी मां पर शक था कि उसका किसी के साथ अवैध संबंध है, उनका आरोप था कि मां देर रात किसी से फोन पर बातें करती थी और घर-गृहस्थी की जिम्मेदारियों को नजरअंदाज़ करती थी। ऐसे में शनिवार की देर रात जब उन्होंने मां को फिर से फोन पर बात करते देखा, तो गुस्से में आकर दोनों ने मिलकर उसका गला घोंट दिया।
pc - marketresearchintellect.com
You may also like
फैशन के बाद अब ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी बनाएगा H&M, 799 रुपये होगी शुरुआती कीमत
यशस्वी जायसवाल का नाबाद शतक, भारत ने पहले दिन 2 विकेट पर बनाए 318 रन
कोलंबो में एशिया रग्बी एमिरेट्स सेवन्स सीरीज़ 2025 के दूसरे चरण के लिए इंडियन सीनियर वीमंस रग्बी सेवन्स टीम तैयार
Ceasefire Agreement Effective In Gaza : गाजा में युद्धविराम समझौता लागू, वापस लौटने लगे इजरायली सैनिक, बंधकों की जल्द रिहाई की उम्मीद
प्यार में पागल लड़की ने जो किया वो` न इंसानियत में आता है न जुनून में… बॉयफ्रेंड को मिली ऐसी सज़ा कि मौत भी शर्मिंदा हो गई