इंटरनेट डेस्क । दिल्ली धमाके में हर घंटे नए नए खुलासे हो रहे है। इस मामले में मुख्य संदिग्ध उमर के एक दोस्त को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वह भी पुलवामा का रहने वाला है। आज सुबह पुलवामा से जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उमर के भाई और मां को हिरासत में लिया, इसके कुछ समय बाद ही डॉक्टर सज्जाद अहमद को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, यह भी डॉक्टर ही है।
कार में धमाके के बाद डॉ उमर की पहचान के लिए मां के डीएनए का नमूना लिया जाएगा। उमर के दोनों भाई भी पुलिस हिरासत में हैं। उन्हें श्रीनगर में पूछताछ के लिए लाया गया है। डॉ. उमर की भाभी ने बताया कि शुक्रवार को उसने फोन पर बात की थी। उसने कहा कि यहां कुछ समस्या है। उसने कहा कि मैं तीन दिन बाद आऊंगा। उसने कहा कि मेरा एक एग्जाम है, उसकी तैयारी कर रहा हूं। वह दो तीन साल से वहां थे। वह वहां प्रोफेसर था। हमारी मां को पुलिस अपने साथ ले गई है। वह सिर्फ नमाज और कुरान में व्यस्त रहता था।
वहीं दिल्ली धमाके को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने लिखा कि संदिग्ध डॉक्टर उमर नबी फरीदाबाद की अल फलाह विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर था और वह कश्मीर के पुलवामा के निवासी हैं। जानकारी के अनुसार, उस पर दिल्ली में लाल किला विस्फोट में आत्मघाती हमलावर होने का संदेह है।
pc- ndtv.in
You may also like

चीनी इंजीनियरिंग का नमूना तो देखें, भरभराकर गिरा भारी-भरकम पुल, तिब्बत से सड़क संपर्क कटा

लाल किले के पास हुआ धमाका फिदायीन हमला नहीं था बल्कि... दिल्ली ब्लास्ट पर अब तक का सबसे बड़ा अपडेट

प्रयागराज के नगर आयुक्त 13 नवंबर को तलब

सिर्फ 2 मिनट में SMS से चेक करें: आपका PAN-Aadhaar लिंक है या नहीं?

Bihar Exit Poll: तेजस्वी यादव एग्जिट पोल का ये आंकड़ा जानकर होंगे खुश! लालू यादव के ड्रीम को झटका, RJD के लिए क्या?




