इंटरनेट डेस्क। रूस और यूक्रेन के मध्य चल रहा युद्ध अभी समाप्त होता नहीं दिख रहा है। इस स्थिति में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में रूस को लेकर कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर युद्ध को नहीं रोका गया तो राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन युद्ध को और गहरा करेंगे। जेलेंस्की ने कहा कि रूस की आक्रामकता केवल यूक्रेन तक सीमित नहीं रहेगी।
क्या बोले जेलेंस्की
इसके साथ ही जेलेंस्की ने यह भी कहा कि यह युद्ध यूक्रेन तक ही नहीं रहेगा अन्य देशों तक भी फैलेगा। जेलेंस्की ने कहा कि दुनिया इतिहास की सबसे विनाशकारी हथियारों की दौड़ से गुजर रही है। उनके अनुसार, अब हथियार तय करते हैं कि कौन जीवित रहेगा। उन्होंने स्वायत्त ड्रोन और एआई आधारित हथियारों को पारंपरिक युद्ध से अधिक खतरनाक बताते हुए वैश्विक नियम बनाने का आह्वान किया।
ट्रंप ने किया था संबोधित
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जेलेंस्की के भाषण से ठीक पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार कहा कि यूक्रेन अपने सभी क्षेत्रों को वापस जीत सकता है। यह बयान उनके पिछले रुख से अलग है, जिसमें उन्होंने जमीन अदला-बदली को शांति की शर्त बताया था। ट्रंप ने रूस को पेपर टाइगर कहा, जिस पर क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने पलटवार करते हुए कहा कि रूस कोई बाघ नहीं, बल्कि भालू है और कागजी भालू जैसी कोई चीज नहीं होती।
PC- france24.com
You may also like
जीत मानसिक मजबूती का प्रमाण, वीवीएस लक्ष्मण ने भारत 'ए' टीम को दी बधाई
वजन कम करना चाहते हैं? रात को सोने से पहले करें ये आसान काम!
फोन पर रिकवरी एजेंट की धमकी और 16 लाख का कर्ज… मजदूर ने तोड़ी अपनी सांसों की डोर
अगले 3 महीने में मालामाल होंगी ये 4 राशियां, बाबा वेंगा की भविष्यवाणी ने मचाया हड़कंप!
स्वच्छता ही सेवा अभियान : खड़गपुर मंडल रेलवे में स्वच्छ आहार पहल