नई दिल्ली। पाकिस्तान को अमेरिका से AMRAAM (एडवांस्ड मीडियम रेंज एयर टू एयर) मिसाइलें नहीं मिलेंगी। व्हाइट हाउस ने स्पष्ट कहा है कि अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को AMRAAM मिसाइल की आपूर्ति किए जाने की खबरें पूरी तरह से गलत हैं। पिछले कुछ दिनों से मीडिया में चल रही खबरों का अमेरिका ने खंडन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा बताया जा रहा था कि रेथियॉन कंपनी के साथ 2.5 अरब डॉलर के सौदे में पाकिस्तान को AIM-120 के C8 और D3 वेरिएंट्स मिलेंगे। मगर अब अमेरिका ने बताया है कि पाकिस्तान के साथ हथियारों को लेकर उसका ऐसा कोई समझौता नहीं हुई है।
इस खबर को लेकर इसलिए भी अत्यधिक चर्चा शुरू हो गई थी क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध ठीक नहीं हैं और ट्रंप के टैरिफ की वजह से अमेरिका के साथ भी भारत के रिश्तों में कुछ तल्खी है। ऐसे में अमेरिका के द्वारा पाकिस्तान को हथियारों की आपूर्ति को भारत के दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा था। बता दें कि AIM-120 AMRAAM मिसाइल अमेरिकी वायुसेना की उन्नत एयर-टू-एयर हथियार प्रणाली है। यह मीडियम रेंज की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है। चाहे दिन हो रात यह मिसाइल हर समय, हर मौसम में सटीकता के साथ अपने लक्ष्य को भेद सकती है।
इस मिसाइल का वजन लगभग 154 किलोग्राम के आसपास होता है। इसमें एक सॉलिड-फ्यूल रॉकेट मोटर लगी होती है जो इसे लगभग 4,900 किमी प्रति घंटे की तेज गति देती है। यूं तो इस मिसाइल की बेसिक रेंज 50 से 100 किलोमीटर तक है, मगर अब जो नया AIM-120D वेरिएंट बनाया गया है उसकी मारक क्षमता 160 किलोमीटर तक की बताई जा रही है। अमेरिकी सेना के द्वारा इस मिसाइल का टारगेट हिट रेट 90 प्रतिशत से ज्यादा बताया गया है। ऐसे में अगर इस मिसाइल की खेप पाकिस्तान को मिल जाती तो उसकी वायु सेना की क्षमता काफी बढ़ जाती।
The post US Denies Reports Of Providing AMRAAM Missiles To Pakistan : पाकिस्तान को अमेरिका से नहीं मिलने वाली AMRAAM मिसाइलें, व्हाइट हाउस ने खबरों को किया खारिज appeared first on News Room Post.
You may also like
बीएसएफ ने ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को पकड़ा
केंद्रीय संचार राज्य मंत्री ने भारत के व्यापारिक नेताओं से उत्कृष्टता की खोज में निरंतर लगे रहने का किया आह्वान
शार्दुल ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, मिली इस टीम की कप्तानी
शादी में भाभी का शानदार डांस वीडियो हुआ वायरल
कफ सीरप से बच्चों की मौत की संख्या 23 तक पहुंची