नई दिल्ली। दुनिया की जानी मानी रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अमेरिका को लेकर जारी अपनी हालिया रिपोर्ट में जो दावा किया है उसे सुनकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टेंशन में आ जाएंगे। मूडीज के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत दुनिया के कई देशों पर जो टैरिफ थोप है उनकी इसी टैरिफ नीति का अब दुष्प्रभाव सामने आ रहा है। अमेरिका जो दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है वो मंदी की कगार पर है। डोनाल्ड ट्रंप एक तरफ तो ‘अमेरिकन फर्स्ट’ का नारा दे रहे हैं और ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ की बात कर रहे हैं वहीं मूडीज के मुख्य अर्थशास्त्री मार्क जैंडी ने उनके इस दावे पर सवाल खड़े करते हुए सच्चाई सामने रख दी है।
मूडीज के मुख्य अर्थशास्त्री मार्क जैंडी ने न्यूज़वीक को दिए एक इंटरव्यू में कहा है अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर जो आशंका कई महीने पहले जताई गई थी वो अब धीरे धीरे हकीकत में बदलती नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि अमेरिका मौजूदा समय में मंदी की दहलीज पर खड़ा है और साथ ही इस बात की भी संभावना है कि मौजूदा वर्ष 2025 के अंत तक अमेरिका की अर्थव्यवस्था भारी मंदी की चपेट में आ सकती है। आपको बता दें कि मूडी के अर्थशास्त्री मार्क जैंडी ने ही साल 2008 के वित्तीय संकट का बिलकुल सही पूर्वानुमान लगाया था।
मूडीज की यह रिपोर्ट न सिर्फ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए बल्कि हर अमेरिकी के लिए बुरी खबर की तरह है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब से दूसरी बार सत्ता संभाली है वो एक के बाद एक ऐसे कई फैसले ले चुके हैं जिसके लिए खुद उन्हीं के देश में उनको आलोचना झेलनी पड़ रही है। टैरिफ थोपे जाने को लेकर भारत और अन्य कई देशों से अमेरिका के संबंध अब पहले जैसे नहीं रह गए हैं। व्यापारिक दृष्टिकोण से ट्रंप भले ही अन्य देशों पर टैरिफ लगाने को अमेरिका के हित में बता रहे हैं मगर सही मायने में अमेरिका को इससे नुकसान है।
The post Moody’s Report On US Economy : मंदी की कगार पर पहुंचा अमेरिका, मूडीज ने किया दावा, डोनाल्ड ट्रंप की बढ़ जाएगी टेंशन appeared first on News Room Post.
You may also like
इस राज्य के सभी स्कूल 7 सितंबर तक बंद, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!
जीएसटी पर वित्त मंत्री का बड़ा एलान, जानिए क्या-क्या सस्ता हुआ
शादी के चंद महीनों बाद नवविवाहिता ने की खुदकुशी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!
हरियाणा को 200 एमबीबीएस सीटों की मिली सौगात: आरती सिंह राव
राहुल गांधी और उनके अनुयायियों को इसी जन्म में पाप का दंड मिलेगा : गौरव वल्लभ