वॉशिंगटन। भारत पर 50 फीसदी टैरिफ और अपने सलाहकारों से तमाम तरह के आरोप लगवाने के बाद अचानक अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुर बदले दिख रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर कहा था कि शायद हमने भारत और रूस को चीन के हाथ खो दिया। इसके बाद ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अलग राग अलापा है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने पीएम मोदी को फिर अपना दोस्त बताया।
न्यूज एजेंसी एएनआई की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप से भारत के साथ फिर रिश्तों को रीसेट करने के बारे में सवाल पूछा गया। इस पर ट्रंप ने कहा कि मैं हमेशा पीएम मोदी का दोस्त रहूंगा। ट्रंप ने मोदी को महान प्रधानमंत्री बताया। ट्रंप ने ये भी कहा कि इस वक्त पीएम मोदी जो कर रहे हैं, उसे वो पसंद नहीं करते, लेकिन साथ ही ये भी कहा कि भारत और अमेरिका के बीच विशेष संबंध हैं। इस संबंध के बारे में चिंता करने की कोई बात नहीं है। ट्रंप के ताजा बयान से लग रहा है कि वो भारत से बिगड़े रिश्तों को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं।
#WATCH | Washington DC | Responding to ANI's question on resetting relations with India, US President Donald Trump says, "I always will, I will always be friends with Modi, he is a great Prime Minister, he is great... I just don't like what he is doing at this particular moment,… pic.twitter.com/gzMQZfzSor
— ANI (@ANI) September 5, 2025
दरअसल, ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाया और ये समझा कि वो उसे झुका सकते हैं। रूस से कच्चे तेल की खरीद बंद करा सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने साफ कर दिया कि रूस से कच्चे तेल की खरीद जारी रहेगी। भारत ने साथ ही ट्रंप को आईना दिखाते हुए ये भी कहा था कि यूरोप और अमेरिका खुद रूस से गैस, खाद और यूरेनियम समेत तमाम चीजें ले रहे हैं। खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने कई बार ये कहा कि वो किसी दबाव में नहीं आएंगे। इसके अलावा भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि देशहित के खिलाफ जाकर अमेरिका से व्यापार समझौता नहीं किया जाएगा।
The post Trump On India And PM Modi: ‘पीएम मोदी हमेशा मेरे दोस्त रहेंगे…भारत से अमेरिका के विशेष रिश्ते’, अचानक बदले डोनाल्ड ट्रंप के सुर appeared first on News Room Post.
You may also like
Rashifal 7 sep 2025: इन राशियों के जातकां के लिए दिन होगा अच्छा, कर सकते हैं नई शुरूआत, जाने क्या कहता हैं राशिफल
Job News: सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद पर चयन होने पर मिलेगा 69,100 रुपए प्रतिमाह वेतन
गांगुली, धोनी और कोहली: कौन है भारत का सर्वश्रेष्ठ कप्तान?
GST लागू होने से पल्सर, ड्यूक, हिमालयन समेत ये मोटरसाइकल होंगी महंगी, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत
भारत दौरे पर पिछली यात्राओं से मिली सीख का इस्तेमाल करने को उत्सुक केल्लावे