मुंबई। ट्रक के क्लीनर को अगवा करने के मामले में आईएएस रही पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर और मां मनोरमा खेडकर के खिलाफ नवी मुंबई पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। पूजा खेडकर के पिता दिलीप और मां मनोरमा खेडकर फरार हैं। नवी मुंबई पुलिस पूजा खेडकर के माता-पिता को तलाश रही है। बताया जा रहा है कि दिलीप और मनोरमा खेडकर 9 दिन से फरार हैं। इन दोनों के अलावा नवी मुंबई पुलिस एक और शख्स की तलाश कर रही है। इससे पहले पुलिस ने खेडकर परिवार के ड्राइवर और बॉडीगार्ड का काम करने वाले प्रफुल्ल सांलुखे को पकड़ा था।
ट्रक क्लीनर को अगवा करने के आरोपी दिलीप खेडकर और मनोरमा खेडकर फरार हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रबाले थाने और पुणे की पुलिस जब मनोरमा खेडकर के घर गई थी, उसी दिन दिलीप खेडकर, मनोरमा और प्रफुल्ल सांलुखे फरार हो गए थे। पूजा खेडकर के पिता दिलीप और प्रफुल्ल पहले और उसके बाद मनोरमा खेडकर फरार हुईं। ये सभी दोपहर 12 से 3 बजे के बीच फरार हुए थे। प्रफुल्ल सांलुखे ने नवी मुंबई पुलिस को बताया है कि वो अहमदनगर तक दिलीप खेडकर के साथ था। वहां उसे उतारकर पूजा खेडकर के पिता गाड़ी लेकर चले गए। पुलिस उस गाड़ी की भी तलाश कर रही है।
नवी मुंबई पुलिस ने पूजा खेडकर के पिता दिलीप पर ट्रक के क्लीनर को अगवा करने का केस दर्ज किया था। वहीं, मनोरमा खेडकर पर सरकारी काम में बाधा देने और सबूत नष्ट करने का केस दर्ज है। मनोरमा खेडकर पर आरोप है कि उन्होंने पुलिसकर्मियों के पहुंचने पर गेट नहीं खोला और उन पर कुत्ते छोड़ने की भी कोशिश की। मनोरमा खेडकर पहले भी एक किसान को पिस्टल दिखाकर धमकाने के मामले में जेल की सलाखों के पीछे रही थीं। पूजा खेडकर के विवाद में फंसने के बाद से दिलीप और मनोरमा खेडकर के लिए भी दिक्कतों का दौर शुरू हुआ है। पूजा खेडकर आईएएस से बर्खास्तगी के खिलाफ केस लड़ रही है।
The post Lookout Circular On Father And Mother Of Puja Khedkar: पूजा खेडकर के पिता दिलीप और मां मनोरमा के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर, ट्रक के क्लीनर को अगवा करने का केस दर्ज होने के बाद से हैं फरार appeared first on News Room Post.
You may also like
MiG-21: छह दशक तक देश की सेवा करने के बाद आज अंतिम उड़ान भरेंगे MiG-21 लड़ाकू विमान
पूर्वांचल का पहला सैनिक स्कूल नवाबगंज में खुला
क्या पवन कल्याण की 'ओजी' ने रजनीकांत का रिकॉर्ड तोड़ा? जानें पहले दिन की कमाई!
Pak vs Ban T20 Highlights: बांग्लादेश को 11 रन से हराकर फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, शाहीन-रऊफ को तीन-तीन विकेट
व्हाइट हाउस पहुँचे शहबाज़ शरीफ़ और आसिम मुनीर, ट्रंप बोले- फील्ड मार्शल बहुत शानदार इंसान