मुंबई। ‘हाउस अरेस्ट’ शो में अश्लीलता फैलान के आरोप में एक्टर एजाज खान पर एफआईआर हुई थी। अब एजाज खान नई मुश्किल में हैं। एक महिला एक्टर ने मुंबई के चारकोप थाने में एक्टर एजाज खान के खिलाफ शिकायत दी है। महिला एक्टर ने एजाज खान पर रेप का आरोप लगाया है। शिकायत के मुताबिक एजाज खान ने हाउस अरेस्ट शो में महिला एक्टर को होस्ट का रोल देने के लिए बुलाया था। शूट के दौरान ही एजाज खान ने महिला एक्टर को प्रपोज और धर्म बदलकर शादी करने का वादा किया। महिला का आरोप है कि एजाज खान ने उनकी मर्जी के खिलाफ रेप किया।
मुंबई के चारकोप थाने में एजाज खान के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में केस दर्ज हो चुका है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। एजाज खान ने हाउस अरेस्ट नाम का शो किया था। जिसके जरिए अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा। इस पर एजाज खान और शो को दिखाने वाले उल्लू एप के सीईओ पर एफआईआर हुई। इस विवाद के बाद उल्लू एप ने हाउस अरेस्ट शो के सभी एपीसोड भी अपने प्लेटफॉर्म से हटाए हैं। अब रेप केस लगने के कारण एक्टर एजाज खान की मुश्किलों में बढ़ोतरी हो सकती है। खबर लिखे जाने तक एजाज खान ने रेप केस के मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
हाउस अरेस्ट शो पर विवाद उस वक्त शुरू हुआ, जब सोशल मीडिया पर इसके कुछ वीडियो वायरल हुए। इन वीडियो में एजाज खान महिला प्रतिभागियों को कपड़े उतारने और पुरुष प्रतिभागियों के साथ सेक्स पोज देने के लिए कहते दिखे थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। तमाम राजनीतिक दलों ने भी एजाज खान के हाउस अरेस्ट शो पर सवाल खड़े किए और कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद एजाज खान पर मुंबई पुलिस ने केस दर्ज किया। वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी समन भेजकर एजाज खान को तलब किया है। एजाज खान को 9 मई को राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश होना है।
The post appeared first on .
You may also like
हिमाचल में अवैध पाकिस्तानियों को संरक्षण, कांग्रेस सरकार क्यों दे रही ढील : अनुराग ठाकुर
हाई कोर्ट में रूफटॉप रेस्टोरेंट्स के मालिकों की याचिका, आज हो सकती है सुनवाई
इतिहास के पन्नों में 06 मईः मुंबई का 26/11…आतंकी कसाब की कहानी खत्म, अब मास्टर माइंड तहव्वुर राणा पर नजर
लोकलेखा समिति का पुनर्गठन, केसी वेणुगोपाल बने अध्यक्ष
ऊंट ने मालिक का सिर जबड़े में फंसाकर तरबूज की तरह तोड़ दिया, 10 सेकंड में ही मौत… खौफनाक था मंजर… 〥