Next Story
Newszop

Asaduddin Owaisi Terms Pakistan As ISIS: 'आतंकी संगठन आईएसआईएस जैसा है पाकिस्तान', असदुद्दीन ओवैसी ने बोला पड़ोसी मुल्क पर तीखा हमला

Send Push

परभणी। कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में पर्यटकों की हत्या किए जाने की दुनियाभर में निंदा की जा रही है। भारत में भी तमाम नेता पहलगाम नरसंहार के दोषियों को सख्त सजा की मांग कर रहे हैं। साथ ही भारत के नेताओं ने एक सुर से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है। इनमें एआईएमआईएम के चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को महाराष्ट्र के परभणी में पाकिस्तान की तुलना खतरनाक आतंकी संगठन आईएसआईएस से भी की। ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा परमाणु शक्ति होने की बात करता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को याद रखना चाहिए कि अगर वो किसी देश में घुसकर बेगुनाहों की हत्या करेगा, तो वो देश शांत नहीं बैठा रहेगा। खास बात ये है कि असदुद्दीन ओवैसी पर मुस्लिमों का नाम लेकर भड़काऊ बयानबाजी करने के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन पहलगाम हमले पर वो पाकिस्तान को लगातार खरी-खोटी सुना रहे हैं।

असदुद्दीन ओवैसी ने इसके बाद ही पाकिस्तान पर तगड़ा हमला बोला। ओवैसी ने कहा कि हमारी धरती पर हमारे ही लोगों का कत्ल कर, धर्म के आधार पर उनको निशाना बनाकर कौन से ‘दीन’ (धर्म) की बात पाकिस्तान करता है? ओवैसी ने इसके बाद पाकिस्तान को आईएसआईएस जैसा बताया। असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम में पर्यटकों के नरसंहार के मामले में मुस्लिमों से विरोध जताने का भी आह्वान किया था। ओवैसी ने बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले मस्जिद जा रहे लोगों को खुद काली पट्टी भी बांटी थीं। पहलगाम हमले के मामले में असदुद्दीन ओवैसी के साथ ही तमाम मुस्लिम संगठनों ने भी पाकिस्तान के खिलाफ आवाज उठाई है। सभी मुस्लिम नेता और संगठन कह रहे हैं कि जिन्होंने हत्या की, वो इस्लाम के हो ही नहीं सकते। सुनिए, असदुद्दीन ओवैसी ने किस तरह पाकिस्तान पर हमला बोला।

पाकिस्तान परस्त आतंकियों ने पहलगाम की बैसरन घाटी में पर्यटकों का नाम पूछकर, कलमा पढ़ने को कहकर और पैंट उतारने के बाद प्राइवेट पार्ट देखकर गैर मुस्लिम होने की बात पुख्ता कर हत्या की घटना की थी। इस मामले की जांच एनआईए को दी गई है। ताजा जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने पर्यटकों की हत्या का वीडियो भी बनाया। उन्होंने इसके लिए छोटे कैमरे इस्तेमाल किए। जांच में ये भी पता चला है कि पहलगाम के ही 15 ओवरग्राउंड वर्कर्स ने इस हत्याकांड के लिए आतंकियों की मदद की। इन सभी की तलाश की जा रही है।

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now