नई दिल्ली। टेस्ट के बाद अब भारत की वन डे टीम की कप्तानी भी शुभमन गिल को सौंपी गई है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों के नाम आज बीसीसीआई ने घोषणा कर दी। इसमें सबसे बड़ा बदलाव कप्तानी को लेकर हुआ। रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया वन डे कप्तान बनाया गया है। वहीं श्रेयस अय्यर को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए उनको वन डे का उपकप्तान बनाया गया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वन डे टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी शामिल किया गया है। लंबे समय से रोहित और विराट के वन डे करियर से संन्यास की अटकलें लगाई जा रही थीं जिन पर अब कुछ समय के लिए विराम लग जाएगा।
भारतीय टीम 19 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वन डे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वन डे मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा। इसके बाद 23 अक्टूबर को एडिलेड में दूसरा वन डे मैच होगा। जबकि सीरीज का तीसरा और आखिरी वन डे सिडनी में 25 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 29 अक्टूबर को कैनबरा में, दूसरा मैच 31 अक्टूबर को मेलबर्न में, तीसरा मैच 2 नवंबर को होबार्ट में, चौथा मैच 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में और पांचवां मैच 8 नवंबर को पांचवां ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।
वनडे टीम स्क्वाड-
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुल जुरेल (विकेट कीपर) और यशस्वी जायसवाल।
टी20 टीम स्क्वाड-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर।
The post Shubman Gill India’s New ODI Captain : शुभमन गिल वन डे में भी करेंगे भारत की कप्तानी, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम स्क्वाड का एलान, रोहित और विराट का भी नाम appeared first on News Room Post.
You may also like
12 घंटे के बाद दूसरी मुठभेड़, शोभित ठाकुर की हत्या में फरार 25-25 हजार के दो और इनामी आरोपित गिरफ्तार
स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी सहित तीन लोग हुए साइबर अपराधियों के शिकार
रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर राहुल गांधी का समर्थन, न्याय की मांग
The Conjuring: Last Rites ने भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
सरसंघचालक के दायित्व पर रहते हुए हेडगेवार स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में जेल गए: त्रिलोक