बरेली। आई लव मोहम्मद के नाम पर यूपी के बरेली में 26 सितंबर को हुई हिंसा के सिलसिले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। न्यूज चैनल आजतक ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया है कि बरेली में हिंसा के दौरान पुलिसकर्मियों की हत्या की भी साजिश रची गई थी। बरेली में उपद्रव के लिए मौलाना तौकीर रजा ने सिर्फ भीड़ ही नहीं बुलाई, दूसरे जिलों से बदमाश भी बुलाए गए थे। इन बदमाशों में से दो इदरीस और इकबाल को बरेली पुलिस ने बुधवार को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया था। इसके अलावा सीसीटीवी और ड्रोन फुटेज में पुलिस ने पाया है कि बरेली में उपद्रव के वक्त करीब 30 लोगों के हाथ में हथियार थे।
पुलिस सूत्रों के हवाले से चैनल ने बताया है कि आई लव मोहम्मद के नारे की आड़ में मौलाना तौकीर रजा ने 19 सितंबर से ही उपद्रव की साजिश रचनी शुरू कर दी थी। इस साजिश के तहत बरेली की मस्जिदों में नमाज का वक्त भी बदला गया था। हर जुमे को बरेली की मस्जिदों में दोपहर 12 बजे से 2.45 बजे तक नमाज होती रही थी, लेकिन 26 सितंबर को नमाज का वक्त 1 बजे का कर दिया गया। ताकि नमाज के बाद भीड़ को इकट्ठा कर उपद्रव किया जा सके। पुलिस अब आरोपियों के सोशल मीडिया चैट के जरिए पूरी साजिश का खुलासा करने में जुटी है। आने वाले दिनों में बरेली से कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है।
बरेली पुलिस ने उपद्रव के सिलसिले में मौलाना तौकीर रजा समेत 81 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया है। मौलाना तौकीर रजा के करीबी नफीस खान और उसका बेटा भी गिरफ्तार लोगों में शामिल है। नफीस ने विरोध प्रदर्शन न करने के तौकीर रजा की ओर से प्रशासन को दी गई चिट्ठी को फर्जी बताया और 50 से ज्यादा वाट्सएप ग्रुप में इसे शेयर कर उपद्रव कराने की साजिश रची। बरेली पुलिस पहले ही बता चुकी है कि 26 सितंबर को नमाज के बाद ज्यादातर लोग अपने घर लौट गए थे, लेकिन उसके बावजूद शहर में कई जगह भीड़ जुटी। जिसने माहौल को खराब करने की कोशिश की। पुलिस की चौकसी के कारण बरेली में हिंसा की साजिश नाकाम कर दी गई थी।
The post Bareilly Arson: बरेली में उपद्रव की साजिश के तहत तौकीर रजा ने बाहर से बुलाए थे बदमाश!, सूत्रों के मुताबिक पुलिसकर्मियों की हत्या की कराई जानी थी हत्या appeared first on News Room Post.
You may also like
IND vs WI: गेंद की लेंथ ही नहीं जज कर पाए साई सुदर्शन, टेस्ट में एक और मौका किया खराब
राज्यपाल पटेल ने गांधी जयंती पर की खादी उत्पादों की खरीदारी
2 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ब्रिटेन: मैनचेस्टर में कार हमला, प्रधानमंत्री स्टार्मर ने रद्द की डेनमार्क यात्रा
विजयदशमी पर शस्त्र पूजा के दौरान पाकिस्तान को रक्षा मंत्री की कड़ी चेतावनी, बोले -''तो इतिहास और भूगोल, दोनों बदल जाएगा....'