वॉशिंगटन। भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता के लिए आज से बातचीत शुरू होगी। भारत की तरफ से वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल 4 दिन के दौरे पर वॉशिंगटन पहुंचे हैं। पीयूष गोयल की बातचीत अमेरिका के वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक और अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि जेमिसन ग्रीर से होगी। इसके बाद 19 से 22 मई तक भारत और अमेरिका के मुख्य वार्ताकारों के बीच बातचीत होनी है। अमेरिका और भारत के बीच इस साल के अंत तक व्यापार समझौता हो सकता है। इससे पहले दोनों देश अंतरिम व्यापार व्यवस्था कर सकते हैं। भारत और अमेरिका के बीच बाजार में पहुंच, नियम और गैर टैरिफ संबंधी मसले प्रमुख मुद्दे हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार ये दावा कर रहे हैं कि भारत ने अमेरिका के उत्पादों पर टैरिफ पूरी तरह खत्म करने का फैसला किया है। वहीं, मोदी सरकार की तरफ से कहा जा रहा है कि इस बारे में अभी कोई अंतिम फैसला नहीं किया गया है। बीते बुधवार को ही भारत ने अमेरिका पर टैरिफ लगाया है। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने 2 अप्रैल को तमाम देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया था। भारत पर ट्रंप ने 26 फीसदी का टैरिफ ये कहते हुए लगाया कि वो अमेरिका के उत्पादों पर बहुत ज्यादा टैरिफ लेता है। तमाम अन्य देशों पर भी डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ लगाया था, लेकिन बीते दिनों इस टैरिफ को 90 दिन के लिए स्थगित करते हुए सभी पर 10 फीसदी का टैरिफ लगाने का एलान किया था।
अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ की जंग के बाद व्यापार समझौता हो चुका है। अमेरिका ने ब्रिटेन के साथ भी व्यापार समझौता किया है। जापान, वियतनाम और दक्षिण कोरिया के साथ भी ट्रंप ने व्यापार समझौता करने का एलान किया है। भारत के साथ भी ट्रंप व्यापार समझौता चाहते हैं। वहीं, भारत भी ऐसा करने को इच्छुक है। ऐसे में अब नजर इस पर है कि पीयूष गोयल की अमेरिका के वाणिज्य सचिव और व्यापार प्रतिनिधि से बातचीत का क्या नतीजा निकलता है। भारत पहले ही अमेरिका की बोरबॉन व्हिस्की पर टैरिफ को घटा चुका है। वहीं, अमेरिका चाहता है कि उसके कृषि उत्पादों पर भी भारत टैरिफ को पूरी तरह खत्म करे। हालांकि, इससे भारत के कृषि उपज के लिए संकट पैदा हो सकता है।
The post appeared first on .
You may also like
Stralink Tips- क्या स्टारलिंक पर लॉगिन करना हैं, जानिए कस्टमर वेरिफिकेशन के लिए कौनसे जरूरी दस्तावेज की हैं जरूरत
क्लासिक इलेक्ट्रोड्स IPO का GMP बना हुआ है मजबूत, सब्सक्रिप्शन के पहले दिन निवेशकों ने दिखाया उत्साह
Viral Video – अब प्राइवेट वीडियो या फोटो लीक करने पर मिलेगी कनूनी सजा, जानिए क्या कहता हैं नियम
Pancard Tips- क्या आप अपना पुराना पैन कार्ड नए पैन कार्ड से बदलना चाहते हैं, जानिए कैसे करें रिन्यू
यूपीटी20 लीग : सिद्धार्थ की विस्फोटक पारी से गोरखपुर लायंस की लखनऊ फाल्कन्स पर धमाकेदार जीत