नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हालिया घटनाक्रम में तुर्की ने भारत का विरोध करते हुए खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया। वहीं चीन ने भी पाकिस्तान का पक्ष लिया। इस बात को लेकर भारत के लोगों में इन दोनों देशों के प्रति गुस्सा है और इनके बॉयकॉट की मांग धीरे-धीरे जोर पकड़ रही है। इस बीच भारत के दिग्गज कारोबारी गौतम अडाणी ने देशहित में बड़ा निर्णय लेते हुए तुर्की और चीन को झटका दिया है। अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने तुर्की की कंपनी सेलेबी के साथ हुए करार को खत्म कर दिया है। वहीं चीनी कंपनी ड्रैगनपास के साथ भी अपनी साझेदारी को तत्काल प्रभाव से कैंसिल कर दिया है।
अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हम राष्ट्रीय हित के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। भारत सरकार के द्वारा तुर्की की सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी रद्द किए जाने के फैसले के बाद, हमने मुंबई और अहमदाबाद हवाई अड्डे पर सेलेबी के साथ ग्राउंड हैंडलिंग रियायत समझौतों को रद्द कर दिया है। सेलेबी से कहा गया है कि वो सभी ग्राउंड हैंडलिंग सुविधाओं को तुरंत अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स को सौंपे ताकि पैसेंजर्स को किसी प्रकार की असुविधा ना होने पाए।
वहीं, चीन की कंपनी ड्रैगनपास अडाणी कंपनी के द्वारा संचालित एयरपोर्ट में प्लेटफॉर्म लाउंज एक्सेस की सेवाएं देती है। अब अडाणी ने इसके साथ भी करार खत्म कर दिया है जिसके चलते ड्रैगनपास के कस्टमर्स को अडाणी एयरपोर्ट्स पर लाउंस एक्सेस नहीं मिल सकेगा। अडाणी डिजिटल लैब्स के द्वारा एयरपोर्ट पर यात्रियों के अनुभवों को बेहतर बनाने के लिए ड्रैगनपास के साथ लाउंज एक्सेस समझौता किया गया था, मगर मौजूदा हालात को देखते हुए अब इसे समझौते को कैंसिल कर दिया गया है। बता दें कि अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग के पास मुंबई, अहमदाबाद, मैंगलोर, गुवाहाटी, जयपुर, तिरुवनंतपुरम और लखनऊ एयरपोर्ट के संचालन की जिम्मेदारी है।
The post appeared first on .
You may also like
Cannes 2025 : जैकलीन फर्नांडीज के चेरी रेड गाउन लुक ने जीता फैन्स का दिल
राजस्व विभाग की कार्रवाई पर पाली जिले में आक्रोश! कलेक्टर ऑफिस के बाहर किसानों का उग्र प्रदर्शन
'पूरा देश, सेना और सैनिक PM मोदी के चरणों में नतमस्तक', मंत्री के बाद मध्य प्रदेश के डिप्टी CM ने दिया विवादित बयान
job news 2025: सीसीआईएल में निकली हैं 147 पदों पर भर्ती, कर दें आप भी इस तारीख तक आवेदन
Ketu transit 2025 : केतु की चाल और आपकी राशि का हाल, जानें छाया ग्रह केतु के राशि परिवर्तन का फल