अगली ख़बर
Newszop

ICC Rankings : आईसीसी वनडे रैंकिंग में विराट कोहली टॉप-5 में पहुंचे, रोहित शर्मा शीर्ष पर कायम, शुभमन गिल चौथे नंबर पर

Send Push

नई दिल्ली। आईसीसी ने क्रिकेटरों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। वनडे बल्लेबाजों (पुरुष) की रैंकिंग में भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा 781 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ टॉपर पर कायम हैं। वहीं भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी रैंकिंग में जबर्दस्त छलांग लगाते हुए टॉप-5 में जगह बना ली है। विराट कोहली हालांकि पिछले हफ्ते कोई भी मैच नहीं खेले मगर पाकिस्तान के बाबर आजम के खराब प्रदर्शन का कोहली को फायदा मिला और भारतीय बैट्समैन ने रैंकिंग में पांचवें स्थान पर कब्जा जमा लिया। वहीं बाबर आजम दो स्थान नीचे खिसककर सातवें नंबर पर पहुंच गए।

टॉप 5 में अब भारत के तीन बल्लेबाज शामिल हो गए हैं। रोहित और विराट के अलावा भारतीय वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल आईसीसी रैंकिंग में चौथे नंबर पर काबिज हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान और तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के डेरियल मिशेल का नाम है। टॉप 10 की बात करें तो एक और भारतीय खिलाड़ी का नाम लिस्ट में जुड़ जाएगा। श्रेयस अय्यर आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में 9वें नंबर पर हैं। वहीं आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के अभिषेक शर्मा ने पहले स्थान पर कब्जा जमाकर रखा है। हालांकि भारत के तिलक वर्मा 2 स्थान नीचे जाते हुए तीसरे से पांचवें नंबर पर चले गए।

image

आईसीसी वनडे बॉलर्स की रैंकिंग में अफगानिस्तान के राशिद खान 710 रेटिंग प्वाइंट के साथ टॉप पर हैं। इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर दूसरे पायदान पर खिसक आए हैं। साउथ अफ्रीका के केशव महाराज को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है और वो तीसरे नंबर पर हैं। भारत की तरफ से सिर्फ कुलदीप यादव ने टॉप 10 में जगह बनाई है और वो छठवें नंबर पर हैं। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक स्थान ऊपर चढ़ते हुए 15वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

 

The post ICC Rankings : आईसीसी वनडे रैंकिंग में विराट कोहली टॉप-5 में पहुंचे, रोहित शर्मा शीर्ष पर कायम, शुभमन गिल चौथे नंबर पर appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें