Next Story
Newszop

Aman Sehrawat Disqualified In World Wrestling Championship: ज्यादा वजन के कारण भारत के अमन सेहरावत वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप से डिस्क्वालिफाई, विनेश फोगाट के बाद ये दूसरा मामला

Send Push

जाग्रेब। भारत के अमन सहरावत को जाग्रेब में चल रहे वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया है। अमन सहरावत वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के 57 किलो भारवर्ग में भारत की ओर से हिस्सा लेने वाले थे। अमन से भारत को मेडल जीतने की आस थी। बताया जा रहा है कि 57 किलो भारवर्ग में मुकाबले से पहले अमन सहरावत का वजन 1 किलो 700 ग्राम ज्यादा निकला। इतना वजन एक साथ घटाया नहीं जा सकता। ऐसे में अमन सहरावत को वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में बिना मुकाबला लड़े ही बाहर होना पड़ा है। अमन सहरावत के टूर्नामेंट से बाहर होने से भारत को बड़ा झटका लगा है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्र के हवाले से जानकारी दी है कि अमन सहरावत 25 अगस्त को भारतीय पहलवानों के दल के साथ जाग्रेब पहुंचे थे। उनके पास बढ़ा हुआ वजन घटाने के लिए काफी वक्त था। अगर अमन सहरावत ठीक से कोशिश करते, तो 1700 ग्राम वजन कम कर सकते थे, लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके। सूत्र ने बताया कि वजन तौलने वाली मशीन पर अमन का ज्यादा वजन आना प्रतियोगिता के नियमों के तहत स्वीकार्य नहीं है। अचरज की बात है कि अमन सहरावत का वजन आखिर ज्यादा क्यों बना रहा और उसे क्या घटाने की कोशिश नहीं की गई? ऐसे में उनको 57 किलो भारवर्ग के मुकाबले से बाहर होना पड़ा। अमन सहरावत ने 2024 के पेरिस ओलंपिक के 57 किलो भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

image

इससे पहले भारत की पहलवान विनेश फोगाट के साथ भी बढ़े वजन का किस्सा हुआ था। पेरिस ओलंपिक में 50 किलो भारवर्ग के फाइनल मुकाबले से पहले विनेश फोगाट का वजन तय सीमा से 100 ग्राम ज्यादा मिला था। विनेश ने रात भर मेहनत की थी, लेकिन वजन घटाने में नाकाम रही थीं। इसकी वजह से वो फाइनल मुकाबला नहीं खेल सकी थीं। विनेश ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी को कम से कम सिल्वर मेडल देने के लिए प्रतिवेदन दिया था, लेकिन उसे भी खारिज कर दिया गया था। नतीजे में विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में बिना मेडल जीते ही भारत लौटना पड़ा था। भारत लौटकर वो कांग्रेस में शामिल हुईं और हरियाणा में विधायक बनीं।

The post Aman Sehrawat Disqualified In World Wrestling Championship: ज्यादा वजन के कारण भारत के अमन सेहरावत वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप से डिस्क्वालिफाई, विनेश फोगाट के बाद ये दूसरा मामला appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now