News India Live, Digital Desk: महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते ने रायगढ़ जिले के खोपोली से 14 साल से फरार नक्सली आरोपी प्रशांत कांबले को गिरफ्तार किया है। प्रशांत कांबले, जिसे “लैपटॉप” के नाम से भी जाना जाता था, साल 2011 से ही फरार था और सुरक्षा एजेंसियों की वांटेड लिस्ट में था। वह कथित तौर पर “अर्बन नक्सल” नेटवर्क में एक प्रमुख चेहरा माना जाता है।
जानकारी के अनुसार, कांबले उच्च शिक्षित और एक कुशल कंप्यूटर एक्सपर्ट है। उसकी इसी योग्यता के कारण उसे “लैपटॉप” उपनाम मिला। ATS अधिकारियों का कहना है कि कांबले शहरों में शिक्षित युवाओं को नक्सलवाद से जोड़ने का काम करता था। पिछले कुछ वर्षों से वह रायगढ़ जिले के खोपोली इलाके में छिपकर रह रहा था, जहां वह आदिवासी बच्चों को पढ़ा भी रहा था।
प्रशांत कांबले के खिलाफ 2011 में भारतीय दंड संहिता (IPC) और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ था। महाराष्ट्र ATS की ठाणे यूनिट ने यह केस दर्ज किया था। पुणे ATS की टीम ने उसे गिरफ्तार करने के बाद अब उसे ठाणे यूनिट को सौंप दिया है।
You may also like
जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में हुआ स्पेशल डांस, पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों का दिखा अलग अवतार
गुजरात: भाजपा का केवड़िया में प्रशिक्षण शिविर, राजस्थान के जनप्रतिनिधियों को सुशासन की दी जाएगी ट्रेनिंग
Health Tips- रोज आम खाने के लाभ जानकर हैरान हो जाएंगे आप, ऐसे करें सेवन
शादी के बाद बीवी को निकल आई दाढ़ी मूंछ, पति ने टटोला तो उड़ गए होश 〥
Passport Tips- क्या आप पासपोर्ट बनवाने जा रहे हैं, तो इन नए नियमों का रखें ख्याल